Coronavirus Lockdown in India: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने से पांच दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के लोगों से सुझाव मांगे हैं। मंगलवार (12 मई, 2020) को एक वीडियो संदेश के जरिए केजरीवाल ने पूछा कि क्या 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट देनी चाहिए? अगर छूट देनी चाहिए तो कितनी और किस-किस क्षेत्र में दी जानी चाहिए। क्या बसों का संचालन शुरू होना चाहिए? क्या मेट्रो का संचालन शुरू होना चाहिए? क्या ऑटो-टैक्सी को लॉकडाउन से छूट देनी चाहिए? क्या स्कूल खोले जाने चाहिए? मार्केट खोली जानी चाहिए? औद्योगिक क्षेत्र खुलने चाहिए?
वीडियो संदेश में सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ‘कौन सी चीजें खुलनी चाहिए और कौन सी चीजें नहीं खुलनी चाहिए। मगर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। सबके लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।’ केजरीवाल ने कहा कि हमें खुद को कोरोना से बचाना है। संक्रमण से अपनी सेहत को बचाए रखना है। दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था की सेहत भी बनाए रखनी है।
Coronavirus in India Live Updates
आप प्रमुख ने कहा कि शहर की जनता बुधवार शाम पांच बजे तक सुझाव दे कि लॉकडाउन में कितनी ढिलाई देनी चाहिए। इनमें जो भी सही सुझाव होंगे उनपर एक्सपर्ट और डॉक्टरों से बात कर दिल्लीवासियों की तरफ से 14 मई को एक प्रस्ताव बनाया जाएगा जो कि केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। लोग अपने सुझाव 1031 या व्हाट्सएप नंबर 8800007722 या delhicm.suggestions@gmail.com पर मेल के जरिए भेज सकते हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। सोमवार-मंगलवार आधी रात से बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना के 406 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसी बीच 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। नए केस के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब 7639 हो गई है और मृतकों की संख्या 86 हो गई है। मंगलवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।
#WATCH I want to ask the people of Delhi to send their suggestions on what they want post May17. You can send in your suggestions by 5pm tomorrow on the number 1031 , WhatsApp no. 8800007722 or e-mail at delhicm.suggestions@gmail.com: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/LZsAyBHMn7
— ANI (@ANI) May 12, 2020
इसी तरह देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

