छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जिला प्रशासन ने नगर पंचायत के अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बालोद जिले के अधिकारियों ने बताया कि जिले के डौंडी लोहारा नगर पंचायत के उप अभियंता कृपाराम बर्मन को कलेक्टर रानू साहू ने निलंबित कर दिया है। मामले की आगे जांच हो रही है। बता दें कि इससे पहले भी यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी और फोटो किया गया है।

क्या है मामलाः बर्मन पर आरोप है कि उन्होंने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में गांधी से संबंधित समाचार की पेपर कटिंग साझा की और उस पर अपना कमेंट भी किया। निलंबन आदेश में कहा गया है कि कृपाराम बर्मन ने अपने व्हॉट्सऐप एकाउंट से नेताओं के खिलाफ विपरीत टिप्पणी की है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियमों के विपरीत है। इसलिए बर्मन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

Hindi News Today, 10 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सस्पेंड के दौरान बर्मन को मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ताः बता दें कि आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में पंचायत अधिकारी बर्मन का मुख्यालय कार्यालय मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद बालोद रहेगा। इसके साथ बर्मन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता भी होगी।

अन्य मामलाः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो बनाकर डाली गई थी और अभद्र टिप्पणी भी किया गया था। आरोप था कि कुछ शरारती तत्व ने फेसबुक पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर डाला और अभद्र टिप्पणी भी लिखा। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए थे और मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।