Nabanna March: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार (13 सितंबर) को बीजेपी ने नाबन्ना मार्च निकाला था। हालांकि, पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी थी, उसके बावजूद भी मार्च निकाला गया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कई जगहों पर झड़प देखने को मिली। पुलिस ने जहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तो वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वाहन में आगजनी की।

इस बीच यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख बीवी श्रीनिवास ने एक क्लोज-अप वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को सिगरेट लाइटर से पुलिस वैन में रखे एक तौलिया में आग लगाते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ श्रीनिवास ने कैप्शन में लिखा, “जरा पहचानिये, ये किस पार्टी के ‘राष्ट्रवादी दंगाई’ पश्चिम बंगाल में पुलिस जीप जला रहे है?”

पीएम मोदी पर कसा तंज़: बीवी श्रीनिवास ने एक और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें पुरुषों को भाजपा के झंडे लहराते और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करते हुए दिखाया गया है।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के पिछले बयानों पर तंज कसते हुए लिखा, “मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री इन दंगाइयों के कपड़े, झंडे देखकर इन्हें पहचान लेंगे और दिल से कभी भी माफ नहीं करेंगे।”

बीजेपी ने किया इनकार: वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस जीप को आग लगाने से इनकार किया। विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा, “पुलिस ऐसा खुद कर सकती है। हमारे कार्यकर्ताओं के पास कोई हथियार नहीं थे। हो सकता है कि तृणमूल कांग्रेस के जिहादियों ने आकर हिंसा को अंजाम दिया हो।” बीजेपी ने दावा किया कि हिंसा पुलिस के उकसाने पर शुरू हुई थी।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने गृह सचिव से मांगी रिपोर्ट: वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के नाबन्ना मार्च पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने 19 सितंबर 2022 तक रिपोर्ट जमा करने का समय दिया है। कोर्ट ने पुलिस को भी निर्देश दिए हैं कि किसी को भी गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में न लिया जाए और यह भी सुनिश्चित करें कि पब्लिक प्रॉपर्टी को कोई नुकसान ना हो।