Munger Assembly Election Result 2025: मुंगेर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कुमार प्रणय ने आरजेडी के उम्मीदवार अविनाश विद्यार्थी को 18750 वोटों से हरा दिया। इस सीट पर सियासी समीकरण काफी पेचीदा रहा है। महागठबंधन अपने पारंपरिक वोट बैंक को बचाने की जद्दोजहद करता रहा। वहीं AIMIM और जनसुराज पार्टी दोनों ने मैदान में उतरकर मुकाबले को चौतरफा बना दिया था।

गंगा किनारे बसा मुंगेर, इतिहास और आस्था दोनों से जुड़ा इलाका है। इसे “योग नगरी” और “हथियारों का गढ़” दोनों नामों से जाना जाता है। बिहार की राजनीति में भी इसका प्रभाव हमेशा से रहा है। 1952 के पहले विधानसभा चुनाव में अविभाजित मुंगेर से 24 विधायक चुने गए थे और खड़गपुर से निर्वाचित श्रीकृष्ण सिंह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे।

मुंगेर विधानसभा चुनाव परिणाम 2025

पार्टी उम्मीदवारवोट
बीजेपीकुमार प्रणय108028
आरजेडी अविनाश विद्यार्थी89278
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनमोनाजिर हसन3598

विधानसभा चुनाव 2020 का हाल

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टी वोट
1प्रणव कुमारभारतीय जनता पार्टी75573
2अविनाश कुमार विद्यार्थीराष्ट्रीय जनता दल (RJD)74329
3शालिनी कुमारीनिर्दलीय4497

इस बार मुकाबला कई स्तरों पर दिलचस्प हो गया है। एनडीए ने बड़ा दांव चलते हुए मौजूदा विधायक प्रणव यादव का टिकट काटकर पार्टी के युवा नेता कुमार प्रणय पर भरोसा जताया है। दूसरी ओर, महागठबंधन ने राजद से अविनाश विद्यार्थी को मौका दिया है। अब दोनों ही दल नई रणनीति और पुरानी साख के सहारे मैदान में हैं।

विधानसभा चुनाव 2015 का हाल

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टी वोट
1विजय कुमार ”विजय”राष्ट्रीय जनता दल (RJD)77216
2प्रणव कुमारभारतीय जनता पार्टी72851
3सुबोध वर्मानिर्दलीय4008

सियासी गणित को और उलझा दिया है दो नए खिलाड़ियों ने — मोनाजिर हसन, जो पहले जदयू और राजद दोनों में मंत्री रह चुके हैं, अब AIMIM के टिकट पर उतरकर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश में हैं। वहीं, जनसुराज पार्टी से संजय सिंह, जो जिला परिषद सदस्य हैं, ने एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति अपनाई है। इस चौकोर मुकाबले ने मुंगेर की जंग को पूरी तरह अप्रत्याशित बना दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 14 नवंबर को जब EVM की बटन दबेगी, तो मतों की बरसात किसके सिर विजय मुकुट बनकर सजेगी — पुराने दिग्गजों के, नए चेहरों के या फिर नए गठबंधनों के।