मुंबई में लंबे समय से घरों में बंद बच्चे एक बार फिर स्कूल जाकर अपने दोस्तों से मिल सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान बंद किए गए स्कूल 21 महीने बाद आज खुल रहे हैं। इससे बच्चों में तो उत्साह है ही, स्कूलों में फिर से चहल-पहल लौटने और गुलजार होने से टीचरों और दूसरे स्टॉफ में भी खुशी है। काफी समय बाद बच्चे अब अपने बैग्स तैयार करेंगे और घरों में उनके लिए टिफिन तैयार होगी।
मुंबई में 21 महीने के बाद बुधवार से पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी किया। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्कूल बंद थे।
इससे पहले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर चार दिसंबर से स्कूलों को पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला टाल दिया गया था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, इसमें से कई मरीज मुंबई में ही हैं।
कक्षा 1 से 7 तक में मुंबई में करीब 10 लाख विद्यार्थी हैं। स्कूलों को खोलने के लिए तैयारियां तेजी से की गई हैं, हालांकि कुछ स्कूल वालों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में विंटर वेकेशन और क्रिसमस वेकेशन की वजह से स्कूलों को फिर से बंद करना पड़ेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि स्कूलों को जनवरी से ही शुरू किया जाए।
इसके अलावा कई पैरेंट्स इस बात से भी चिंतित हैं कि कोरोना का दूसरा रूप ओमीक्रोन भी आ गया है और कक्षा 1 से 7 तक के छात्रों की उम्र टीके लगवाने वाली नहीं है। यानी इन्हें टीके नहीं लगवाए गए हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने में उन्हें थोड़ी हिचकिचाहट भी है।
इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के आठ नए मामले दर्ज किए गए और इनमें से किसी भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नए मामलों के साथ ही सार्स-सीओवी-2 के नए स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से सात मामले मुंबई में सामने आए हैं और संक्रमितों में तीन महिलाएं शामिल हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, “(पुणे स्थित) राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) द्वारा मंगलवार को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए। इनमें से सात मरीज मुंबई के हैं और एक मरीज वसई-विरार (मुंबई की एक छोटी बस्ती) का है। इसमें कहा गया कि इन आठ लोगों में सात को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है और उनके नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में जांच के वास्ते लिए गए।
विभाग ने बताया कि सभी संक्रमित 24 से 41 आयु वर्ग में हैं। इसने बताया कि आठ में से तीन में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि पांच में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। बुलेटिन में कहा गया, “प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, इनमें से कोई भी दूसरे देश से नहीं लौटा है।”
इसमें कहा गया है कि ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों में से एक ने बेंगलुरु की यात्रा की थी, जबकि अन्य ने नई दिल्ली का दौरा किया था। बुलेटिन में कहा गया है कि आठ मरीजों में से दो अस्पताल में हैं और छह घरों में पृथक-वास में हैं तथा उनके करीबी संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।