भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने अपनी गाड़ी पर शिवसैनिकों की ओर से किए गए हमले को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन) सरकार की ओर से‘‘प्रायोजित’’ था। हालांकि, उनके इस आरोप पर शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने पलटवार में कहा- सोमैया ज्यादा न बोलें, वरना वे उनके मुंह में कागज डाल देंगे।

दरअसल, सोमैया गिरफ्तार किए गए निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने शनिवार को खार पुलिस थाने गए थे। वहां से लौटने के बाद शिवसेना समर्थकों ने उनकी कार पर जूते और पानी की बोतलें फेंके थे। इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए थे और उनके मुंह से खून भी निकल आया था।

इस मसले को लेकर रविवार (24 अप्रैल, 2022) को सोमैया ने दावा किया कि यह हमला महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार की तरफ से ‘‘प्रायोजित’’ था। पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने दावा किया, ‘‘मुझ पर किया गया हमला उद्धव सरकार की ओर से प्लान्ड था। करीब 70-80 शिवसेना कार्यकर्ता उस समय खार पुलिस थाने के एंट्री गेट पर जुट गए जब मैं थाने गया था। मैंने पुलिस को सूचित किया था कि शिवसेना के गुंडे मुझ पर हमला कर सकते हैं और बाद में ऐसा ही हुआ।’’

भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने उनके खिलाफ एक झूठी एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी झूठी प्राथमिकी केवल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शासन में दर्ज की जा सकती है। इसके पीछे उनका (ठाकरे का) और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे का हाथ है।’’उन्होंने पांडे को पद से तत्काल हटाने की मांग की। सोमैया ने यह भी कहा कि वह नयी दिल्ली जाएंगे और मामले के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात करेंगे।

उधर, राउत ने कहा है- आईएनएस विक्रांत घोटाले का जो आरोपी है, उसके युवक प्रतिष्ठान के पूरे खाते चेक किए जाने चाहिए। कहां से पैसे आए हैं और कौन डोनर्स हैं। अब सोमैया पूछेंगे कि कागज कहां है? कागज तो उन्हीं के पास हैं। मैं आपको 10 नाम बताऊंगा कि फलां-फलां कंपनी से आपने ईडी एक्शन के नाम पर धमका कर पैसा लिया है। बकौल राउत, “अगर सोमैया अधिक बोलेंगे, तो मैं उनके मुंह में कागज डाल दूंगा।”

हमलावर अंदाज में वह आगे यह भी बोले- केंद्र सरकार जिसे-जिसे जेड सिक्योरिटी दे रही है, वह भी एक किस्म का घोटाला है। जो भी ममता, वहां की सरकार, महाराष्ट्र में हम सबके, झारखंड या केरल में सरकार के खिलाफ झूठी बातें करेगा, तो उसे तुरंत जेड सिक्योरिटी दे दी जाएगी। यह बहुत बड़ा घोटाला है।