Shradhdha Walkar Last Chat: श्रद्धा वालकर की मौत से पहले की आखिरी चैट सामने आई है। यह चैट मौत से कुछ घंटों पहले की ही है। 18 मई 2022 की शाम श्रद्धा ने 4। 34 बजे अपने दोस्त को मैसेज किया था। श्रद्धा वालकर (Shradhdha Walkar) ने अपने दोस्त को लिखे मैसेज में कहा था कि मेरे पास एक खबर है। श्रद्धा ने इसके बाद एक और मैसेज किया जिसमें उसने लिखा था कि मैं किसी चीज में बहुत बिजी हूं।

आफताब (Aftab Poonawala) ने भी नहीं दिया कॉल का जवाब:

जिसके बाद 18 मई की ही शाम 6:29 बजे दोस्त ने पूछा कि क्या खबर है। हालांकि, इस पर श्रद्धा ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसके दोस्त ने कई बार कोशिश की, लेकिन श्रद्धा वालकर ने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में 15 सितंबर को शाम 4:35 बजे दोस्त ने आफताब को मैसेज कर पूछा कि भाई क्या हुआ? तुम कहां हो? तुमसे बात करनी है। श्रद्धा से कहो कि वो मुझसे बात करे, लेकिन आफताब ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद दोस्त ने आफताब को शाम 5 बजे कॉल भी की, लेकिन आफताब ने कॉल का भी जवाब नहीं दिया।

रिपोर्टिंग मैनेजर को श्रद्धा (Shradhdha Walkar) ने भेजीं थीं अपनी चोटों की तस्वीरें:

24 सितंबर को दोस्त ने श्रद्धा वालकर को फिर मैसेज किया और पूछा कि तुम कहां हो। तुम ठीक तो हो? श्रद्धा के दोस्त ने बताया कि श्रद्धा की चैट में 24 सितंबर 2022 को मैसेज सीन हुआ था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। वहीं, श्रद्धा और उसके पूर्व रिपोर्टिंग मैनेजर करण बराड़ के बीच व्हाट्सएप चैट भी सामने आई है, जहां उसने अस्पताल में भर्ती होने के बारे में बताते हुए अपनी चोटों की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।

मुंबई पुलिस को श्रद्धा ने लिखा था पत्र:

वहीं, श्रद्धा वालकर ने दो साल पहले मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की थी कि आफताब उसे टुकड़े करने की धमकी देता है। जानकारी के मुताबिक श्रद्धा ने 23 नवंबर, 2020 को पुलिस को एक पत्र लिखकर आफताब (Aftab Poonawala) द्वारा उसकी पिटाई का जिक्र किया था। श्रद्धा ने पत्र में लिखा भी था कि आफताब उसकी हत्या कर टुकड़ों में काटकर फेंक देगा। उसे बहुत डर लग रहा है और वह आफताब के साथ नहीं रहना चाहती है। उसने पत्र में बताया था कि आफताब के माता-पिता को भी पता है कि वह उसे मारता है।

Shraddha Murder Case Timeline: श्रद्धा वालकर हत्याकांड का अब तक का घटनाक्रम:

  • 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और फिर तीन हफ्ते तक शव को फ्रिज में रखा। इसके बाद समय-समय पर वह शव के अंगों को विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।
  • कातिल आफताब ने बताया कि कत्ल से से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था। उसने कहा, “उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक वह इमोशनल हो गई और रोने लगी। ये देख मेरे कदम पीछे हट गए।
  • श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर को 15 सितंबर को पता लग चला कि श्रद्धा गायब है। उन्होंने अगले दिन ही मुंबई में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • मुंबई पुलिस 9 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस के पास पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने करीब चार दिन में पूरे केस का खुलासा कर दिया।
  • अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनवाला को दिल्ली पुलिस ने शनिवार (12 नवंबर ) को गिरफ्तार किया था।
  • दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को कोर्ट से आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की परमिशन मांगी। पुलिस का कहना है कि वह जांच में असहयोग कर रहा है।
  • दिल्ली पुलिस ने 17 नवंबर को श्रद्धा के पिता का DNA सैंपल लिया जिसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने 2 सप्ताह का समय मांगा था।
  • आफताब पूनावाला 17 नवंबर को नार्को टेस्ट के लिए तैयार हुआ इसके बाद उसे कोर्ट ने 5 दिनों के रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे हिमाचल और उत्तराखंड ले जाया जाएगा।
  • 19 नवंबर को कोर्ट ने कहा 5 दिनों के भीतर ही आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट किया जाए।
  • 20 नवंबर को दिल्ली पुलिस को महरौली (Mehrauli) के जंगल से कुछ हड्डियां मिली जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है
  • रविवार 20 नवंबर को जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस मुंबई के मीरा रोड इलाके में पहुंची। जहां गोविंद यादव नाम के व्यक्ति से पूछताछ की गयी।
  • 21 नवंबर को मर्डर केस की जांच दिल्ली पुलिस की बजाय सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी।
  • 22 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने रोहिणी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है।