तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य की जांच के लिए एम्स (AIIMS) के 5 डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। इस मेडिकल बोर्ड को डॉ. निखिल टंडन हेड करेंगे। यह पहले से ही सीएम केजरीवाल की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। कोर्ट ने 23 अप्रैल को यह फैसला दिया था।
5 दिनों तक रोज दी जाएगी इंसुलिन
कोर्ट के आदेश के बाद बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में अगले पांच रोज तक दिन में दो बार इंसुलिन की कम खुराक देने की सलाह दी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक की ओर से गठित बोर्ड में एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और एक मधुमेह विशेषज्ञ शामिल हैं। सोमवार को जब अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच की गई तो उनका शुगर लेवल 217 तक बढ़ गया था। तिहाड़ जेल के अधिकारियों के मुताबिक तिहाड़ के डॉक्टर केजरीवाल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। केजरीवाल को घर का खाना भी दिया जा रहा है। ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
संजय सिंह ने लगाए थे आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में कहा कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के लिए टॉर्चर रूम बन गई है। संजय सिंह ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) चौबीसे घंटे केजरीवाल पर नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि ये देखा जा रहा है कि वो क्या कर रहे हैं? क्या पढ़ रहे हैं? क्या लिख रहे हैं? कब सो रहे हैं? कब जाग रहे हैं? उनकी एक एक गतिविधि पर ऐसे नजर रखी जा रही है जैसे मानो कोई बहुत बड़ा जासूस जासूसी करा रहा हो।
ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है। इसमें ईडी ने अरविंद केजरीवाल के सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए गिरफ्तारी को सही ठहराया है। ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन भेज कर बुलाया गया। लगातार समन भेजने के बाद भी पेश नहीं हो रहे थे। ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में मुख्य साजिशकर्ता बताया है और जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। ईडी ने अपने हलफनामे में कहा कि जिस पीरियड में शराब घोटाला किया गया, उस दौरान 170 मोबाइल फोन बदले गये और नष्ट कर दिये गये।