Hathras Stampede: बसपा प्रमुख मायावती ने हाथरस हादसे के बाद पहली बार बाबा सूरजपाल के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। किसी भी राजनेता का यह अभी तक का पहला बयान है, जिसने सूरजपाल पर कार्रवाई की बात कही हो। मायावती के अलावा अभी तक किसी भी राजनेता ने बाबा के खिलाफ इस तरह का स्टेटमेंट नहीं दिया है। फिर वो चाहें कांग्रेस नेता राहुल गांधी हों या फिर सीएम योगी या अखिलेश यादव। विपक्ष इसके लिए पूरी तरह से सरकार और प्रशासन को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया रहा है। जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘हाथरस काण्ड में, बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी। इस मामले में सरकार को अपने राजनैतिक स्वार्थ में ढ़ीला नहीं पड़ना चाहिए ताकि आगे लोगों को अपनी जान ना गवांनी पडे़।’

मायावती वे कहा कि बल्कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें सत्ता खुद अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी अर्थात् इन्हें अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की हुई मृत्यु अति-चिन्ताजनक।

बीएसपी चीफ ने आगे कहा कि देश में गरीबाों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए, यही सलाह।

वहीं इससे पहले शनिवार को बाबा सूरज पाल उर्फ भोले बाबा ‘साकार विश्व हरि’ (Baba Surajpal) पहली बार न्यूज एजेंसी ANI पर अपनी बात रखी। बाबा ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि वह लोगों की मौत से बेहद दुखी है और उसने कहा है कि उस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाबा सूरजपाल ने कहा कि हम दो जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं। बाबा ने कहा है कि प्रभु हमें दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी शासन प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। बाबा ने लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश की और कहा कि जो भी हादसे के उपद्रवी हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे।

बाबा सूरजपाल ने कहा कि मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें। बाबा ने यह भी कहा है कि वह अपने सहयोगियों और समिति से लोगों से यह भी कह चुके हैं कि वह जीवनभर हाथरस हादसे के पीड़ितों की मदद करते रहेंगे।