Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शख्स शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को दिल्ली की एक कोर्ट ने मंगलवार (31 जनवरी, 2023) को जमानत दे दी। घटना पिछले साल 26 नवंबर की है। जब एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही थी।

कोर्ट ने इस मामले में सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि शंकर मिश्रा के खिलाफ मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा नामित गवाह अभियोजन के पक्ष में गवाही नहीं दे रहे हैं। जज ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘जिन गवाहों (जांच एजेंसी ने) का आपने नाम लिया है, वे आपके पक्ष में गवाही नहीं दे रहे हैं। शिकायतकर्ता के बयान और इला बनर्जी के (गवाह) बयान में विरोधाभास है।

इससे पहले दिल्‍ली पुलिस (Delhi police) ने यह कहते हुए शंकर मिश्रा की जमानत का विरोध किया था कि घटना के कारण भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हुई है। इस पर जज ने कहा था कि यह घृणित हो सकता है, लेकिन यह एक अन्‍य मामला है।आप इसमें न पड़ें। यह देखें कानून इससे कैसे निपटता है।

अभियोजन पक्ष ने यह भी दावा किया कि शंकर मिश्रा ने जांच में सहयोग नहीं किया और उसने अपने सभी मोबाइल फोन बंद कर लिए थे। एक मजिस्ट्रियल कोर्ट ने 11 जनवरी को यह कहते हुए शंकर मिश्रा को जमानत देने से इनकार कर दिया था कि यह काम पूरी तरह से घृणित है और चेतना को झकझोरने वाला है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पहले एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था और इस घटना से निपटने के लिए पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

गौरतलब है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में हुई इस घटना को लेकर देशभर में लोगों ने इजहार जताई थी। उसके इस घिनौने कृत्य के छह सप्ताह बाद उसे पिछले सप्ताह बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था।