बंगाल में जब से टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म हुआ है, उसके बाद से ही बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को फोन किया था। वहीं अब ममता बनर्जी ने इस आरोप पर पलटवार किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खोने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया तो वह इस्तीफा दे देंगी। सीएम ममता पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ही रहेगा।
बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के दावा किया था कि ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन किया था। इस दावे को खारिज करते हुए ममता ने कहा, “अगर यह साबित हो जाता है कि मैंने अमित शाह को टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म होने के बाद फोन किया था, तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।” सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा टीएमसी के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द करने के बाद ममता बनर्जी ने गृहमंत्री शाह को फोन किया था और उनसे फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया था।
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने यह भी कहा, “10 साल बाद सभी दलों की राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति की समीक्षा होती है। इसका मतलब होगा कि अगली समीक्षा 2026 में होनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने 2019 में ऐसा किया। मेरी पार्टी का नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ही रहेगा। अगर भाजपा को कोई समस्या है तो वे चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं और हम आम लोगों से संपर्क करेंगे।”
केंद्रीय चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते टीएमसी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया था। वहीं सुवेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी ने मंगलवार को कहा कि इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।
ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि अनुभवी राजनेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु द्वारा अपने पिता के लापता होने की शिकायत पर राज्य प्रशासन गौर करेगा।