Mainpuri Lok Sabha Bypoll: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के सामने रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। रघुराज सिंह शाक्य को बीजेपी से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजनीतिक हल्कों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आखिर बीजेपी ने रघुराज शाक्य को जिनको शिवपाल यादव का काफी करीबी माना जाता है उनको ही उम्मीदवार क्यों बनाया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP state president Bhupendra Chaudhary) ने इसकी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है। उसी प्रक्रिया के बाद यूपी में तीनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि जीतने के लक्ष्य के साथ बूथ से लेकर संगठन स्तर तक सभी लोग मजबूती से लगे हुए हैं। चौधरी ने कहा कि प्रत्याशियों का नामांकन कराने के साथ हम लोग जनता के बीच में जाएंगे। चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो काम किए हैं। उन कामों को बीजेपी घर-घर तक पहुंचाएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और रामपुर-खतौल विधानसभा उपचुनाव बड़े अंतर से जीतेगी।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राघुराज शाक्य बड़े नेता हैं। पिछली बार वो विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहते थे, लेकिन कुछ वजहों से फैसला उनके पक्ष में नहीं हो पाया। उसके बाद उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया और वोट मांगा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में हम जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे। साथ ही जिस नेता की चुनाव प्रचार में जरूरत पड़ेगी, पार्टी उसे प्रचार के लिए भेजेगी।
जब भूपेंद्र चौधरी से पूछा गया कि मैनपुरी, मुलायम सिंह का क्षेत्र रहा है। सबसे ज्यादा मतदाता वहां यादव है। ऐसे में क्या आपको लगता है कि मुलायम सिंह यादव और उनकी बहू को छोड़ करके बीजेपी को समर्थन मिलेगा? इस सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति, वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वहां से समर्थन मिलेगा।
अब कोई किसी का गढ़ नहीं, सब जगह बीजेपी का गढ़ है: भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी के चारों ओर की सीट भाजपा जीती है। उन्होंने कहा कि एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद और कन्नौज की लोकसभा सीट बीजेपी के पास है। उन्होंने कहा कि अब कोई किसी का गढ़ नहीं है। अब सब जगह भाजपा का गढ़ है।