बीएमसी स्टैंडिंग कमिटी (BMC Standing Committee) के अध्यक्ष यशवंत जाधव की जांच करते हुए आयकर के अधिकारीयों ने बड़ा खुलासा किया है। अधिकारीयों ने बताया कि जाधव के घर से करोड़ों रुपए के संधिग्ध लेनदेन से जुडी दो डायरी मिली हैं। इन डायरियों में से एक डायरी में 50 लाख रुपए और 2 करोड़ रुपए के गिफ्ट ‘मातोश्री’ को देने का जिक्र किया गया है। बता दें ‘मातोश्री’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मुंबई के बांद्रा में स्थित निजी आवास है।
वहीं ‘मातोश्री’ को लेकर यशवंत जाधव का कहना है कि वह ‘मातोश्री’ अपनी माता के लिए उपयोग करते हैं। डायरी में दिए गिफ्ट के बारे में जब अधिकारीयों ने उनसे सवाल किया तो जाधव ने जबाब दिया कि पहला गिफ्ट उन्होंने अपनी माताजी को जन्मदिन के दिन दिया था जबकि दूसरा गिफ्ट उन्होंने माता जी को गुडी पडवा की याद में दिया था।
एक ही ठेकेदार को सभी ठेके देने का आरोप: यशवंत जाधव फिलहाल मुंबई के बीएमसी स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन है और उनकी पत्नी यामिनी जाधव मुंबई के भायखला विधानसभा से शिवसेना से विधायक है। आयकर विभाग ने अपनी जांच में पाया है कि एक ही कंपनी न्यूशॉक मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Newshawk Multimedia Pvt Ltd) के साथ कई लेनदेन किये गए हैं। ये कंपनी एक बीएमसी के कांट्रेक्टर विमल अग्रवाल की है। वहीं जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि विमल को यशवंत जाधव ने बीएमसी के करीब 30 करोड़ रुपए के ठेके दिलवाए थें।
यशवंत जाधव ने न्यूशॉक मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड में जरिए भायखला के बिलाकडी चैंबर्स में 31 फ्लैट खरीदे हैं। जाधव ने गैर कानूनी तरीके से 4 से 5 किरायेदारों को 30 से 35 लाख रुपए दिए हैं। इस जांच में कुल 40 संपतियों को जाधव से जोड़ा गया है जबकि जांच के दौरान हवाला के जरिए भुगतान की भी बात सामने आई है।
आयकर विभाग ने बीएमसी से जाधव के चेयरमैन बनाने के बाद अप्रैल 2018 से अब तक जरिए किए ठेकों की एक रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही सभी ठेकेदारों की जानकारियां भी मांगी गई है।