महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर शनिवार को एक रैली के दौरान हमला बोला है। उन्होंने अपने चचेरे भाई और एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के प्रमुख राज ठकारे को 2003 में आई फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के द्वरा निभाए गए के किरदार ‘मुन्नाभाई’ से जोड़ते हुए कहा कि एक मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझते हैं और शॉल ओढ़ते हैं।

उद्धव ठाकरे ने मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए संजय दत्त के मुन्नाभाई किरदार के बारे में जिक्र किया, जिसमें मुन्नाभाई को महात्मा गांधी जी दिखाई देते हैं।

उन्होंने कहा, “मुन्नाभाई को लगता है कि वह महात्मा गांधी जी से सीधे बातचीत कर रहा है लेकिन अंत में पता चलता है कि उसके दिमाग में केमिकल लोचा है। ऐसे ही कई मुन्नाभाई हमारे आस- पास धूम रहे हैं।” आगे उन्होंने बिना राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा,“हमारे यहां भी एक ऐसा ही मामला है। एक मुन्नाभाई है जो खुद को बालासाहेब (शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे) समझता है और शॉल ओढ़ता है।

लाउडस्पीकर विवाद पर आमने-सामने: गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से महाराष्ट्र के साथ पूरे देशभर में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राजनीति गर्म है। राज ठाकरे सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर एक धार्मिक नहीं सामजिक मुद्दा है और अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि जहां भी किसी मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजता दिखे उसके बाहर जाकर उससे तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करें, जिसके बाद महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई थी।

बता दें, रिपब्लिक मीडिया के मुताबिक कुछ दिनों पहले मुंबई में हनुमान चालीसा विवाद को लेकर पोस्टर लगे थे, जिसमें लिखा रहा कि आदरणीय बालासाहेब आप अपने बेटे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को देखिये एक हिन्दू होने के बावजूद वह हनुमान चालीसा का पाठ करने पर बैन लगा रहे हैं और हिन्दू की ओर से लागए गए लाउडस्पीकरों को उतरवा रहे हैं। केवल राज ठाकरे ही आपकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।”