Iram Siddique
Coronavirus in India: भारत में घातक कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। कोरोना से देशभर में हुईं कुल मौत के करीब आधे मामले अकेले महाराष्ट्र से ही हैं। खास बात है कि इस राज्य में एक जिला ऐसा भी है जहां अभी तक कोरोना के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। ये जिला है चंद्रपुर, जिसकी सीमाएं उत्तर में नागपुर (संक्रमण के 29 मामले) और पश्चिम में यवतमाल (संक्रमण के चार मामले) से लगती हैं। इस जिले को कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरू की है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए तय तारीखों पर किसी एक परिवार को बाहर निकलने का पास दिया जाता है ताकि वो अपनी जरुरतों का सामान खरीद सके।
Coronavirus in India LIVE Updates
उदाहरण के लिए बल्लारपुर नगर निगम में 22,000 परिवार रहते हैं। इन परिवारों को पांच समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह को कलर-कोडेड पास (जैसे गुलाबी, नीला, सफेद, पीला और हरा) दिए गए हैं, जिसमें निर्दिष्ट तारीखों के तहत पास धारक किराने का सामान और अन्य आवश्यक सामान खरीदने के लिए घर से बाहर जा सकता है। बल्लारपुर जिले में दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाली शहर है। यहां के निवासी कपिल ढले (23) के पास सफेद रंग का पास है, जिसके तहत उन्हें महीने में 5वें, 10वें, 15वें, 20वें, 25वें और 30वें बाहर जाने की अनुमति है। उनके पड़ोसी मंदा भगत (61) का नीले रंग का एक पास है, जिसमें बाहर निकलने की तारीखें हैं- 2, 7, 12, 17, 22 और 27।
इसी तरह सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी उमाकांत दास (53) के पास पीले रंग का पास है। इस पास के तहत उन्हें 1, 6, 11, 16, 21 और 26 तारीख को घर से बाहर निकलने की अनुमति है। गुलाब रंग के पास धारक 3, 8, 13, 18, 23 और 28 तारीख को जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर जा सकते हैं। हरे रंग के पास धारकों के लिए बाहर निकलने की तारीख 4, 9, 14, 19, 24 और 29 है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
इसी तरह चंद्रपुर शहर है, हालांकि यहां कलर-कोडेड पास नहीं है। मगर तरीका करीब-करीब एक जैसा ही है। यहां प्रशासन ने आबादी को छह भागों में विभाजित किया है। हर समूह को विशेष तारीखें दी गईं हैं। यहां पास सिर्फ एक परिवार के सदस्य के लिए मान्य है। पास में परिवार के उस सदस्य की तस्वीर भी होती है, जिसका इस्तेमाल सुबह 11:30 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक किया जा सकता है। हर एक पास में नगरपालिका परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मोहर लगी होगी, स्थानीय वार्ड का नाम होगा। इसके अलावा लोगों को सीमित स्थितियों में ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया है।

