महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों के बीच उद्धव ठाकरे ने शिंदे और बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी कि वह शिवसेना (UBT) के सांसदों को तोड़कर दिखाएं। इतना ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र में महायुति के बहुमत के खेल को उजागर किया।
अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों के एकनाथ शिंदे की पार्टी शिव सेना में शामिल होने की खबरों पर शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर आप मर्द की औलाद हैं तो ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और पुलिस को किनारे रखें और आएं और हमसे लड़ें। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है। अगर अब आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे तो हम आपका सिर तोड़ देंगे।” ठाकरे ने यह भी कहा कि जिस तरह विपक्ष को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार विश्वसनीय नहीं लगी, उसी तरह भाजपा को अपनी जीत विश्वसनीय नहीं लगी।
शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता- एकनाथ शिंदे
इससे पहले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘ऑपरेशन टाइगर’ के आरोपों को लेकर कहा था कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए शेर का कलेजा होना चाहिए। उन्होंने कहा था, “मेरे काम से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के लोग मुझसे मिलते रहते हैं। इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। शिंदे ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। लोगों को शिवसेना पर भरोसा है।”
Delhi Elections: ACB ने अरविंद केजरीवाल को दिया नोटिस, पूछे ये 5 सवाल
वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मतदान प्रक्रिया पर संदेह जताने के लिए शुक्रवार को विपक्ष की आलोचना की। उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विसंगतियों का आरोप लगाने की पृष्ठभूमि में आई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में‘महायुति’ को जीत मिली थी। दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में जोड़े गए नए मतदाताओं की कुल संख्या हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य की जनसंख्या के बराबर है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराने और इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया।
अजित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें तथ्यों की जांच के लिए अपनी टीम तैनात करनी चाहिए। उन्हें सत्यापन का अधिकार है। कल दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद वे इसी तरह के बहाने बनाएंगे। लोकतंत्र में मतदाता ही सबकुछ होते हैं लेकिन कुछ लोग सिर्फ गलत सूचना फैलाते हैं। वे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे आरोप लगाते हैं।’’ पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स