Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उपचुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा वार किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में वोट के जरिए शिवसैनिकों से भाजपा को सबक सिखाने का आग्रह किया है। वह गुरुवार को कस्बापेठ और चिंचवड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस और एनसीपी के उम्मीदवारों के समर्थन में रैली कर रहे थे।

महाराष्ट्र की इन दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान 26 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 2 मार्च को की जाएगी।

“भाजपा को सिखाना है सबक”

बीता कुछ वक्त उद्धव ठाकरे और उनके कार्यकर्ताओं के लिए ठीक नहीं रहा है। जहां एक तरफ एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना दो हिस्सों में बंट गयी तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उद्धव ठाकरे के पक्ष में कोई पॉज़िटिव फैसला नहीं आया। उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी लगातार आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के समर्थन से बदला लेने की बात कहती रही है। ऐसे में 26 फरवरी को महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव बहुत अहम माने जा रहे हैं।

कस्बापेठ और चिंचवड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे उद्धव ठाकरे ने आवाम से अपील की कि शिवसेना के साथ जो हुआ है उसका बदला वोट के जरिए लिया जाए। उन्होने कहा कि भाजपा ने हमारा नाम और चिन्ह छीना है, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।

लगातार बढ़ रही हैं उद्धव गुट की मुश्किलें

चुनाव के जरिए बदले के इंतेजार में नजर आ रही शिवसेना (उद्धव गुट) के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर लगातार दूसरी एफआईआर की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ता सचिन मुलुक की शिकायत पर यह  FIR दर्ज की गई है। संजय राउत पर 24 घंटे के भीतर यह दूसरी एफआईआर है।

राउत के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे में भी 22 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई थी। यह ठाणे की पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे की शिकायत पर दर्ज कराई थी।