Tej Pratap On Bihar Election: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने बयानों या कार्यकलापों को लेकर सुर्खियों को बने रहते हैं। इसी बीच जब शुक्रवार को तेज प्रताप से पूछा गया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कौन विजयी होगा- महागठबंधन या एनडीए? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि वे जीत और हार की भविष्यवाणी नहीं करते हैं। यह जनता तय करेगी।

तेज प्रताप ने IANS को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की। जब तेज प्रताप से पूछा गया कि आप महुआ से फिर चुनाव लड़ रहे हैं, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं पहले भी महुआ से चुनाव जीत चुका हूं और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुका हूं। मैंने इस क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज भी बनवाया है। हमने वहां विकास कार्य किए हैं। इसलिए हां, मैं फिर से चुनाव लड़ूंगा। बिहार में कई युवा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजनीति में आ रहे हैं, और मैं उनके लिए भी प्रचार करूंगा।

बिहार SIR को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि ये सब चुनाव के वक्त ही सामने आते हैं। ये मुद्दे पहले कहां थे? ऐसा लगता है कि ये सब समाजवादी विचारधारा के लोगों को बाहरी बताने के लिए किया जा रहा है। लेकिन मैं ये ज़रूर कह दूं कि बिहार की जनता डरी हुई नहीं है। वो समझ रही है कि क्या हो रहा है।

जब तेज प्रताप से पूछा गया कि खबर है कि तेजस्वी यादव एसआईआर और आपको पार्टी से निकाले जाने के मुद्दे पर चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं। आपकी क्या प्रतिक्रिया है? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि यह आपको उनसे पूछना होगा। मैं अब न तो पार्टी का हिस्सा हूं और न ही संगठन का। इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

पार्टी से छह साल के निलंबन पर आपकी क्या राय है? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि जो भी इस साज़िश के पीछे थे, ईश्वर उन्हें देख रहा है। मैं उस मुद्दे से आगे बढ़ चुका हूं। अब मेरा ध्यान युवाओं और उनकी चिंताओं पर है।

आपको क्या लगता है कि बिहार में अगली सरकार कौन बनाएगा – महागठबंधन या एनडीए? इस सवाल के जवाब पर तेज प्रताप ने कहा कि जैसा मैंने कहा, मैं ऐसा आकलन नहीं करता। जनता तय करेगी कि कौन जीतेगा या कौन हारेगा।

एक नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि हर किसी का अपना अंदाज़ होता है। जनता तय करती है कि कौन अच्छा है। निजी तौर पर, मैं उन्हें अच्छा नेता नहीं मानता और न ही प्रशांत किशोर को। मेरे नेता लालू प्रसाद यादव हैं, और मैं उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने में विश्वास रखता हूं।

आप हाल ही में समाजवादी पार्टी कार्यालय गए थे। क्या आप पार्टी में शामिल होने की योजना बना रहे हैं? तेज प्रताप यादव ने कहा कि नहीं, अखिलेश यादव से हमारे पारिवारिक रिश्ते बहुत पुराने हैं। मैं तो बस सपा नेताओं से मिलने गया था। मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और दावा किया कि मैं पार्टी में शामिल हो रहा हूं।

क्या तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि ये तो जनता तय करेगी। बड़े भाई होने के नाते मैं उन्हें अपना आशीर्वाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो आगे बढ़ते रहेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में मैं क्या कहूंगा… पूरा बिहार उनके बारे में जानता है।

बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिश, जानें क्या होगा चुनाव आयोग का अगला कदम

तेजस्वी का कहना है कि एनडीए सरकार उनकी प्रस्तावित योजनाओं की नकल कर रही है? तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे क्या कर रहे हैं, मुझे नहीं पता। ज़रा इधर-उधर देखिए, बिहार की हालत खस्ता है। यह सिर्फ़ जंगल राज नहीं, बल्कि “महा-महा जंगल राज” है। नीतीश कुमार के लिए हालात अच्छे नहीं दिख रहे हैं। सत्ता में उनके दिन अब गिने-चुने ही रह गए हैं।

बिहार में अस्पताल में हत्या और लोगों को जलाए जाने जैसे अपराध हुए हैं। आप क्या कहते हैं? इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सच कहूं तो, अब जब कोई इसका ज़िक्र करता है तो मुझे हंसी आती है। कोई नहीं जानता कि कब और कहां कोई अपराधी हमला कर दे। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मुझे जेडी-यू की सत्ता में वापसी नहीं दिखती। वहीं, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पढ़ें…पूरी खबर।