माफिया अतीक अहमद (Mafia Don Atiq Ahmed) को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। अतीक अहमद को लेकर आ रही पुलिस का काफिला उत्तर प्रदेश के झांसी से आगे बढ़ चुका है। पुलिस अतीक अहमद को अपने साथ बांदा, चित्रकूट, मनिकापुर होते हुए प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल पहुंचेगी।

काफिले के यूपी की सीमा में घुसते ही पुलिस अलर्ट हो गई और जिन जिलों से पुलिस अतीक अहमद को लेकर गुजरेगी, वहां के कप्तानों को अलर्ट जारी किया गया। पुलिस मुख्यालय (UP Police Headquarters) की ओर से जारी अलर्ट में साफ कहा गया है कि कोई भी कोताही न बरती जाए और अतीक अहमद का काफिला जहां भी रुके, वहां पर वह किसी से बात ना कर पाए। उसके साथ ही पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि काफिले के रूट को क्लियर रखा जाए और ट्रैफिक जाम या किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो।

वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद गैंग के नजदीकी 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन 17 पुलिस वालों का तबादला किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है उनमें 2 इंस्पेक्टर भी शामिल है। इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर, एक उर्दू अनुवादक, 4 सिपाही और 11 हेड कांस्टेबल का तबादला किया गया है।

नैनी सेंट्रल जेल छावनी में तब्दील

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जायेगा। बता दें कि ये सेल सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे जेल कर्मी को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चयनित करके ड्यूटी पर लगाया गया है। सभी कर्मी बॉडी वार्न कैमरा से लैस रहेंगे प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय पर वीडियो वॉल के माध्यम से 24 घंटे निगरानी होगी।

अतीक अहमद को कुल 45 पुलिसकर्मियों के साथ लाया जा रहा है। अतीक अहमद को एक अपहरण के मामले में 28 मार्च को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही सजा भी 28 मार्च को ही सुनाई जानी है।