भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने शराबबंदी को लेकर मध्य प्रदेश में मोर्चा खोल रखा है। सोमवार (20 जून, 2022) को उन्होंने चेतावनी दी कि छिंदवाड़ा के जाम सांवली से वो शराबबंदी अभियान की शुरुआत करेंगी। यहां एक शराब की दुकान पर भगवा रंग का झंडा देखकर वो भड़क गईं और कहा कि अब यहीं से शराबबंदी को लेकर अभियान शुरू किया जाएगा।

सोमवार को उमा भारती जाम सांवली में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं थीं। इसके बाद वो पीपला नारायणवार जा रही थीं, इसी दौरान एक शराब की दुकान पर भगवा रंग का झंडा देखकर वो भड़क गईं। कार से उतरकर उन्होंन शराब की दुकान पर अपना गुस्सा निकाला।

उनका गुस्सा इस कदर फूटा की उन्होंने चेतावनी दे दी कि अब शराबबंदी के अभियान की शुरुआत इसी जगह से की जाएगी। यहां मौजूद लोगों के सामने ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे दिए।

उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा, “जाम-सांवली के हनुमान जी के दर्शन करके निकलते ही मध्य प्रदेश के पहले गांव पीपला नारायणवार निकली तो एक जगह सड़क किनारे भगवा झंडा दिखा और भीड़ ने मुझे रोका तो मैं गाड़ी से उतरी तो वह एक देसी-विदेशी शराब की दुकान निकली।”

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस घटना से वो दुखी हैं। उन्होंने कहा, “भगवा झंडा लगाकर शराब की दुकान खोल ली है, मैंने पुलिस एवं प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए कहा है।”

इससे पहले एक शराब की दुकान पर गोबर फेंकने को लेकर उमा भारती काफी चर्चाओं में थीं। 14 जून को उमा भारती ने निवाड़ी जिले के ओरछा में एक शराब की दुकान पर गाय का गोबर फंक दिया था। वहीं, मार्च में उन्होंने भोपाल के आजाद नगर में एक दुकान पर पत्थर फेंका था।