एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (2 जुलाई, 2022) को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तुम मुसलमानों के बच्चों को टायर पंचर बनाते देखना चाहते हो। तुम बर्दाश्त नहीं कर सकते कि मुसलमान का बच्चा डॉक्टर, IAS, IPS, इंजीनियर बन जाए।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अव्वल प्राइमरी में केवल चार फीसद हमारे बच्चे और बच्चियों इनरोल्ड हैं। सेकंड लेवल पर सिर्फ 3.7 फीसद हैं। हायर सेकेंड्री लेवल पर 3.44 फीसद हैं। वहीं हायर एजूकेशन में पूरे मध्य प्रदेश में 21 लाख 80 हजार के करीब बच्चे तालीम हासिल करते हैं। उन्होंने पूछा इसका जिम्मेदार कौन है।
एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि आप लोग कहते हैं कि मुसलमान जज्बाती हैं। उन्होंने कहा कि जो नफरत करते हैं मुसलमानों से, कहते हैं कि गरीब है पढ़ता नहीं है। ओवैसी ने कहा कि मैं ( मुसलमान) इस लिए गरीब हूं कि तुमने गरीबी मेरा मुकद्दर बनाकर रख दिया। अगर मैं गरीब हूं, मेरे बच्चे-बच्चियां नहीं पढ़ते, इसलिए नहीं पढ़ते कि तुम मेरी औलाद को पढ़ाना नहीं चाहते। तुम बर्दाश्त नहीं कर सकते कि मुसलमान का बच्चा डॉक्टर, IAS, IPS, इंजीनियर बने जाए। तुम उसको वहीं टायर का पंचर बनाते देखना चाहते हो।
ओवैसी ने कहा कि पैगाम देने आया हूं कि टायर का पंचर अगर बाप बनाएगा तो बेटा गाड़ी खरीदकर, गाड़ी चलाएगा। ये हमारा हौसला और ख्वाब है। जब हम ये बात कहते हैं, तब हम पर इल्जाम लगा दिया जाता है कि ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है। उन्होंने कहा कि मैं भड़काऊ भाषण नहीं देता हूं।
एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि मैं आवाम के दिलों में जो जज्बात हैं, उसको अपनी जुबान से बयां करता हूं। अगर कोई सो रहा है, मैं उसको जगाता हूं। अगर किसी को अपना हक नहीं मालूम तो उसके हक की बात करता हूं। मेरा काम नौजवानों को खड़ा कर देना है और उनसे कहना है कि तुम भारत और मध्यप्रदेश में दूसरे दर्ज के शहरी नहीं हो। तुम अव्वल दर्जे के शहरी हो। अगर तुम्हारा घर गिरता है तो तुम्हारे घर की एक-एक ईंट की कीमत होनी चाहिए।
उन्होंने शिवराज पर हमला करते हुए कहा की मैं भाजपा और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि कौन से कानून के तहत घर को तोड़ा। वो कहते हैं कि अवैध निर्माण किया गया और अगर अवैध निर्माण की बात है तो मध्यप्रदेश के 80 फीसदी घर अवैध हैं। क्या उनको भी शिवराज तोड़ेंगे।