मध्य प्रदेश में नगर निगम के चुनाव चल रहे हैं और बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद पार्टी की ओर से मोर्चा संभाल रखा है। लेकिन एमपी में टूटी सड़कों की वजह से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को उनका पुराना बयान याद दिलाया और उनपर निशाना साधा।
दरअसल चुनाव प्रचार के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला एक सड़क से गुजर रहा था और ये सड़क टूटी हुई थी और सड़क पर गड्ढे थें। गड्ढों में पानी भी भरा हुआ था, जिसको लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा और उन्हें वाशिंगटन की सड़कों की याद दिलाई। दिग्विजय सिंह ने जिस वक्त सीएम का काफिला गुजर रहा था, उसका वीडियो और उनके पुराने भाषण को ट्विटर पर शेयर किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए वीडियो शेअर कर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा था कि हमने ऐसी सड़कें बनाईं हैं कि जब मैं वाशिंगटन में एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों पर चलकर आया तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कें यूएस की सड़कों से बेहतर हैं।”
वीडियो में शिवराज सिंह का पुराना भाषण भी है जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहें हैं, “अगर किसी राज्य को आगे बढ़ाना है, तो बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के बिना कोई राज्य आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए हमने सबसे पहले सड़कें बनाई और सड़कें भी ऐसी कि जब मैं यहां वाशिंगटन एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों पर चलकर आया तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कें यूनाइटेड स्टेट्स की सड़कों से बेहतर हैं।”
चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह कांग्रेस पर हमलावर हैं। एक सभा के दौरान उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कमलनाथ जी ने 15 महीने की सरकार में ही गरीब कल्याण की सभी योजनाएं बंद कर दी थीं। मैंने गर्भवती महिलाओं के लिए जो सहायता राशि की योजना शुरू की थी, उसे भी बंद कर दिया था। बहनों के हाथ से लड्डू छीन लिए गए थे।”