Coronavirus in India: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोरोना वायरस से ठीक हो चुका व्यक्ति जब अपने घर वापस पहुंचा तो उसे अपने पड़ोसियों के बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा है। सोमवार (13 अप्रैल, 2020) को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शख्स के हवाले से बताया, ‘हमारे पड़ोसी दूसरे लोगों से उस गली से नहीं गुजरने के लिए कहते हैं जहां से हमारा परिवार गुजरता है।’ शख्स ने बताया कि यहां तक दूधिया को हमारे घर में दूध देने मना किया गया है, क्योंकि वो कोरोना सें संक्रमित हो जाएंगे।

शख्स ने आगे कहा कि हमें जिंदा रहने के लिए आवश्यक चीजों की तो जरुरत होगी ही। इसलिए परिवार ने घर बेचने का फैसला लिया है। एजेंसी ने शख्स के घर की एक तस्वीर भी जारी की है, जिसके बाहर एक बैनर में लिखा है, ‘यह मकान बिकाऊ है।’ बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर में आज कोरोना संक्रमण के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आज एक मरीज की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है। वहीं प्रदेश में खबर लिखे जाने तक 564 मरीज कोरोना संक्रमित हैं।

Coronavirus in India LIVE Updates

उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शाम चार बजे तक वर्ल्डमीटर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9240 है। इनमें 331 लोगों की मौत हो चुकी है। 1096 लोग ठीक हो चुके हैं। देशभर में अभी तक 1.89 लाख लोगों को टेस्टिंग की जा चुकी है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9152 हो चुकी है। इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना संक्रमण के चलते 35 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।