Madhya Pradesh: शिवराज सरकार (shivraj Government) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) को रविवार (25 दिसंबर, 2022) को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने हाथों से चप्पल पहनाई। प्रद्युम्न सिंह तोमर 66 दिन से बिना जूते-चप्पल के नंगे पैर घूम रहे थे।

दरअसल, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों के अच्छा नहीं होने तक बिना चप्पल-जूते यानी नंगे पैर रहने का संकल्प लिया था। वो 66 दिनों से नंगे पैर घूम रहे थे। राज्य सरकार ने सड़क का निर्माण कराया, जिसके बाद उनको केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने हाथों से चप्पल पहनाई।

कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को रीट्वीट करते तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि आप क्यों परेशान हुए महाराज भाईसाहब? 10 महीने बाद जनता तैयार थी।

तोमर ने 20 अक्टूबर को अपने क्षेत्र का दौरा किया था

शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा से विधायक हैं और राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री भी हैं। तोमर ने 20 अक्टूबर को अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान देखा कि शहर के फूलबाग से सेवा नगर रोड समेत क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब थी। कई जगहों पर उनका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ था, जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने प्रद्युम्न सिंह तोमर से की थी शिकायत

स्थानीय लोगों ने बदहाल सड़क को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से नाराजगी जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद तोमर ने स्थानीय प्रशासन से सड़क को सही करने का निर्देश दिया था। साथ ही संकल्प लिया था कि जब तक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता वो जूता-चप्पल नहीं पहनेंगे।

सिंधिया एक कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को एक कार्यक्रम में ग्वालियर पहुंचे। सिंधिया जैसे ही प्रद्युम्न सिंह तोमर से मिले तो उन्होंने तुरंत चप्पल मंगवाई और ऊर्जा मंत्री को पहना दी। सिंधिया ने कहा कि सड़क बन गई है, अब चप्पल पहन लो। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में सड़कें बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट को धन्यवाद भी किया।

इस दौरान सिंधिया ने उनके द्वारा गोद लिए गए सरस्वती शिशु मंदिर नदी गेट पोलिंग बूथ पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली और बूथ को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।