Madhya Pradesh BJP: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ने गुजरात (Gujarat) की तरह मध्य प्रदेश सरकार में भी चुनाव से पहले बदलाव की मांग करते हुए पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने स्टेट यूनिट को भी नया रूप देने की मांग की है। सतना जिले के मौजूदा बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को लिखे पत्र में गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में सरकार के साथ-साथ पार्टी की राज्य इकाई में भी पूरी तरह से बदलाव की मांग की है।

जेपी नड्डा को लिखे अपने पत्र में नारायण त्रिपाठी ने गुजरात में शानदार जीत के लिए पार्टी को बधाई देते हुए कहा, “मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता जो पार्टी के शुभचिंतक हैं और मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं, वह सरकार और संगठन में पूर्ण बदलाव के लिए अनुरोध करते हैं। ताकि सत्ता विरोधी लहर खत्म हो और गुजरात जैसी जीत MP में हासिल की जा सके।”

लंबे समय तक सरकार रहने पर सत्ता विरोधी लहर- BJP MLA

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए नारायण त्रिपाठी ने कहा, “मैं 2003 से विधायक हूं और 2013 से मैं भाजपा में हूं। मैं मध्य प्रदेश की राजनीति को समझता हूं। कोई भी सरकार जो बहुत लंबे समय तक रहती है, तो वहां सत्ता विरोधी लहर होती है। यह सरकार 2003 से सत्ता में है और हर कोई सत्ता विरोधी लहर को महसूस कर सकता है। मध्य प्रदेश स्टेट यूनिट में भी सब कुछ ठीक नहीं है।

Gujarat में BJP ने बदले थे सीएम विजय रूपाणी के साथ कई मंत्री

गौरतलब है कि गुजरात में भाजपा ने पिछले साल (2021) तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ-साथ उनके मंत्रियों के पूरे सेट को बदल दिया था। हाल ही में हुए चुनाव 2022 में BJP ने 182 सदस्यों वाली विधानसभा में रिकॉर्ड 156 सीटें जीतीं। भाजपा ने 45 उम्मीदवारों को बदल दिया और उनमें से दो को छोड़कर सभी जीत गए। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, आम आदमी पार्टी को 5 और कांग्रेस को 17 सीटें हासिल हुईं।