scorecardresearch

Gujarat Bhupendra Patel New Cabinet Full List: फ‍िर गुजरात के सीएम बने भूपेंद्र पटेल, ये है उनकी कैबिनेट

Gujarat Cabinet List: गुजरात की नई सरकार में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ शामिल होने वाले मंत्रियों को तय करने में सभी राजनीतिक-समाजिक समीकरणों का ध्यान रखा गया है।

Gujarat Cabinet List | Bhupendra Patel Cabinet List | Gujarat New Cabinet List
Gandhinagar में CM Bhupendra Patel के साथ 16 मंत्रियों के शपथ की तैयारी है। ( फोटो- ANI)

Gujarat CM Bhupendra Patel Cabinet Oath: गुजरात में 12 द‍िसंबर, 2022 की दोपहर दो बजे भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी गांधीनगर के हैलीपैड मैदान में सीएम भूपेंद्र पटेल और उनके 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। भूपेंद्र पटेल कैबिनेट (Gujarat Bhupendra Patel Cabinet List) के लिए मंत्रियों की लिस्ट तैयार करते हुए जातीय समीकरण, युवा और अनुभव के बीच संतुलन, परफॉर्मेंस आद‍ि बातों का ख्‍याल रखा गया है। इनमें नरेंद्र मोदी और विजय रुपाणी के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे नेताओं के नाम शामिल हैं।

गुजरात की नई सरकार में आठ कैबिनेट मंत्री, छह राज्य मंत्री और दो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। इनमें पांच विधायक पहली बार मंत्री बनाए गए। वहीं, बाकी पुराने चेहरों को ही जगह दी गई है। मंत्रिमंडल में पाटीदार, ओबीसी, आदिवासी, दलित, ब्राह्मण, क्षत्रिय सभी जातीय संतुलन को भी बनाया गया है।

होटल लीला में सभी 156 विधायकों के साथ लंच में शामिल हुए।

Gujarat New Cabinet Full List: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथी मंत्रियों की पूरी लिस्ट

  1. बलवंत सिंह राजपूत – क्षत्रिय समाज से आते हैं। साल 2017 में अहमद पटेल के सामने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार होने की वजह से काफी चर्चा में रहे थे। गुजरात में बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा के लिए तीसरा उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में हार के बाद उन्हें GIDC का अध्यक्ष बनाया गया था। अब गुजरात सरकार में मंत्री बनने वालों की लिस्ट में शामिल हैं।
  2. पुरुषोत्तम सोलंकी- नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे पुरुषोत्तम सोलंकी गुजरात में कोली समाज का बड़ा चेहरा हैं। प्रदेश में 19 प्रतिशत कोली समुदाय के वोट बैंक को ध्यान में रखकर इन्हें मंत्री की लिस्ट में रखा गया है। भूपेंद्र पटेल की पहली सरकार में जगह नहीं मिलने से वह नाराज थे और बाद में हाईकमान के आदेश पर मान गए थे। (पढ़ें: Bhupendra Patel Oath Ceremony Updates)
  3. मुकेश पटेल- गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के करीबियों में एक मुकेश पटेल सूरत में पाटीदार समाज से आने वाले प्रमुख नेता हैं। भूपेंद्र पटेल सरकार में ही उन्हें पहली बार शामिल किया गया था। इस बार वह दोबारा मंत्री बन रहे हैं।
  4. भानुबेन बाबरिया – दलित समाज से आने वाली भानुबेन बाबरिया पहली बार मंत्री बनने वाली हैं।
  5. बचु खाबड़ – प्रदेश के मशहूर आदिवासी नेता बचु खाबर भी मंत्री बनने वाले हैं।
  6. कुबेर डिडोर – भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री रहे पीएचडी डिग्री वाले कुबेर डिडोर आदिवासी नेता हैं।
  7. जगदीश विश्वकर्मा – भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री रह चुके जगदीश विश्वकर्मा गुजरात में चर्चित ओबीसी चेहरा हैं।
  8. हर्ष सांघवी – भूपेंद्र पटेल सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे हर्ष सांघवी जैन समाज से आने वाले युवा नेता हैं। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
  9. मोलूभाई बेरा- आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा ईशुदान गढ़वी को हराकर विधानसभा में आए हैं। अहीर समाज से आने वाले मोलूभाई बेरा ने खंभालिया सीट जीतने के बाद आकर्षण का केंद्र बने।
  10. कुंवरजी नरसिंह भाई हलपति- सूरत की मांडवी सीट से जीते हैं। दूसरी बार विधायक बने हैं। पहली बार मंत्री बनाए गए हैं।
  11. प्रफुल्ल पानसेरीया- पाटीदार नेता है। भूपेंद्र पटेल सरकार में पहली बार मंत्री बन रहे हैं।
  12. भीखूजी परमार – आदिवासी इलाके के मोडासा सीट से विधायक हैं। ओबीसी समाज से आते हैं।
  13. ऋषिकेश पटेल- उत्तर गुजरात के बड़े पाटीदार चेहरा हैं। नितिन पटेल को मंत्री मंडल से हटाए जाने के बाद इन्हें भूपेंद्र पटेल सरकार आरोग्य मंत्री (Health Minister) बनाए गए थे।
  14. कनुभाई देसाई- ब्राह्मण परिवार से आने वाले कनुभाई देसाई भूपेंद्र पटेल सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं।
  15. राघवजी पटेल- सौराष्ट्र के पाटीदार नेता और पेशे से किसान राघवजी पटेल कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं। साल 2017 में विधानसभा चुनाव हार गये थे। बाद में उपचुनाव जीतकर भूपेन्द्र पटेल सरकार में कृषि मंत्री बने थे।
  16. कुंवरजी बावलिया – कोली समाज का बड़ा चेहरा माने जाने वाले कुंवरजी बावलिया पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2017 में कांग्रेस की टिकट पर जीत कर आए थे। इसके बाद बीजेपी में शामिल हो गए। विजय रूपाणी सरकार में मंत्री भी बने। जसदान उपचुनाव में जीतने के बाद भी भूपेन्द्र पटेल सरकार में जगह नहीं मिली थी। इस बार फिर मंत्री बनाए जा रहे हैं।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 12-12-2022 at 13:22 IST
अपडेट