मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रिलायंस पॉवर प्लांट का फ्लाई ऐश डैम टूट गया है। इसकी वजह से आसपास के तीन गांवों के घरों में राख और मलवा घुस गया है। इसके अलावा करीब 200 एकड़ में लगी फसल चौपट हो गई है। आस पास के इलाकों में तीन से चार पीच मोटी राख की परत जम गई है। इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सिंगरौली के सासन में स्थित पावर प्लांट का डैम शुक्रवार की शाम टूटा है। पूरे इलाके में पानी भर गया है। इस घटना के बाद से पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।

राख युक्त पानी के तेज बहाव से नजदीक की गोहबइया नदी भी राख से भर गई है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम कैम्प कर रही है और लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी हुई है। रिलायंस पावर के भी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं।

Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढे कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट 

रेस्क्यू टीम ने पड़ोस के गांव से कई परिवारों को घरों से निकाला है। ये लोग राख और पानी आने से घर में फंसे हुए थे। बताया जा रहा है कि पावर प्लांट के नजदीक स्थित हर्रहवा गांव पूरी तरह से राख में डूब गया है। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

शुक्रवार (10 अप्रैल) की देर शाम जब प्लांट रोजाना की तरह चल रहा था। तभी इलाके के लोगों ने एक जोरदार धमाका सुना। इसके बाद पता चला कि प्लांट का फ्लाई ऐश डैम टूट गया है। बता दें कि इससे पहले एस्सार और एनटीपीसी का भी फ्लाई ऐश डैम टूटा था। प्रशासन ने प्लांट के पास निचली बस्तियों को अलर्ट पर डाल दिया है। ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?