Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुना के किसान रंगलाल से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने किसान से पूछा कि उन्हें फसलों का उचित मुआवजा मिला है कि नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संतुष्ट हैं तो मेरी कसम खाकर बोले, इसके बाद मौजूद सभी लोग हंसने लगे। शिवराज यह भी जानने की कोशिश कर रहे थे कि सर्वे के दौरान किसी ने रिश्वत तो नहीं मांगी। यह पूरा कार्यक्रम गुना के कलेक्टर और अधिकारियों की मौजूदगी में हो रहा था। इस दौरान सीएम शिवराज के सभी सवालों का किसान रंगलाल ने जवाब दिया। साथ ही कहा कि सर्वे सही ढंग से हुआ है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

सीएम शिवराज ने किसान से पूछा कि सर्वे के बारे में कोई शिकायत, किसी ने पैसा मांगा हो या परेशान किया हो। इसके जवाब में किसान रंगलाल ने कहा जी नहीं। सीएम ने आगे पूछा कि गांव में सर्वे की सूची लगाई गई थी कि नहीं। इसके जवाब में किसान ने कहा कि पंचायत भवन में लगाई गई थी।

शिवराज ने पूछा किसी ने कोई आपत्ति दर्ज की। इसके जवाब में किसान ने कहा कि नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ा परफेक्ट लग रहा है क्या बात है। किसान ने कहा कि तहसीलदार और पटवारी साहब मौके पर गए थे, उन्होंने पूरी जानकारी ली थी।

मुख्यमंत्री ने किसान से पूछा कि तो सभी लोग संतुष्ट हैं। किसान ने हां में उत्तर दिया। इसके बाद सीएम ने कहा कि मेरी कसम खाकर बोलो। सीएम के इस सवाल पर किसान रंगलाल और मौजूद सभी अधिकारी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद हंसने लगे। सीएम ने कहा कि अगर आप लोग संतुष्ट हैं तो बहुच अच्छी बात है। वहीं मौजूद एक अधिकारी ने सीएम से कहा कि सभी लोग संतुष्ट हैं। गुना से जिले से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है।

बता दें, मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार (3 अक्टूबर, 2022) को किसानों को बड़ी राहत दी है। बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण फसल क्षति का मुआवजा मिल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के खाते में 202.64 करोड़ की राशि जारी की।19 जिलों के प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक से राशि भेजी गई। राहत राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से प्रभावित किसानों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। भगवान न करे कभी कोई संकट आए, लेकिन आ भी जाए तो उससे हम निपट लेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है। प्रदेश में रहने वाली जनता भगवान है। जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारी जनता की सेवा के लिए ही हैं।