Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए आज पांचवे चरण का मतदान किया जा रहा है। सभी चाहते हैं उनके पसंदीदा उम्मीदवार की जीत हो। भोपाप संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में अब महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद भी उतर आए हैं। दिग्विजय की जीत सुनिश्चित करने के लिए वैराग्यनांद मिर्ची हवन कर रहे हैं यह हवन 25 मई तक चलेगा।
उन्होंने ये घोषणा भी की है कि अगर दिग्विजय सिंह इस चुनाव में नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह क्यों दिग्विजय का इतना समर्थन कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि दिग्विजय सिंह ही राज्य का विकास कर सकते हैं और कोई नहीं। वह साधू समाज का ख्याल रखते हैं इसलिए भी मैं उनका समर्थन कर रहा हूं।
वहीं दिग्विजय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और 2008 मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को समर्थन न देने पर वैराग्यानंद ने कहा कि वह ठाकुर हैं और ठाकुर कभी साधू नहीं हो सकते।
बता दें कि इससे पहले कम्प्यूटर बाबा ने भी दिग्विजय को समर्थन का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि 7 से 9 मई तक भोपाल में देशभर के साधु-संत दिग्विजय की जीत के लिए हठ योग करेंगे। इसके बाद रोड शो करके उन्हें जिताने की भी अपील करेंगे।
भोपाल सीट पर इसबार बेहद ही दिलचस्प मुकाबला है। दिग्विजय और साध्वी प्रज्ञा एक-दूसरे को कड़ टक्कर दे रहे हैं। भोपाल सीट पर 12 मई को मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।