Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में शीट शेयरिंग को लेकर बुधवार को सपा और कांग्रेस के बीच बैठक हुई है। इसको लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने जानकारी दी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘अभी तक शीट शेयरिंग को लेकर फैसला नहीं हुआ है, हमने एक-दूसरे के सामने अपनी-अपनी लिस्ट रखी है। साथ ही हर सीट की विस्तार से डिटेल भी रखी है, उनकी तुलना की है और अपने विचार साझा किए हैं। सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुझे उनकी (समाजवादी पार्टी) तरफ से कुछ प्रतिक्रियाएं मिलेंगीं। उसके बाद हमारी बातचीत फाइनल स्टेज पर पहुंचेगी।

बसपा और आरएलडी के साथ कांग्रेस का क्या कुछ चल रहा है?

इस सवाल के जवाब में सलमान खुर्शीद ने कहा कि इसको लेकर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता है। इसको लेकर पार्टी हाईकमान अगर फैसला लेता है तो आपको अवगत करा दिया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के साथ सभी सीटों पर बातचीत नहीं हुई?

सलमान खुर्शीद ने कहा कि सभी सीटों को लेकर बात हुई है, लेकिन सभी सीटों पर न कांग्रेस लड़ेगी और न ही समाजवादी पार्टी लड़ेगी। यह हम तय करके लड़ेंगे कि सपा और कांग्रेस को किन-किन सीटों पर लड़ना है। उस जो फैसला होना है, वो अभी आगे होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे से इस बात को लेकर जानकारी साझा की है कि उनको किस सीट पर लड़ने की दिलचस्पी है। खुर्शीद ने कहा कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जिन सीटों पर आप पहुंचने की उम्मीद रखते हुए, वहां तक पहुंचने में वक्त लग जाता है, लेकिन जब वक्त आ जाएगा हम मीडिया के सामने आकर सारी जानकारी साझा करेंगे।

खुर्शीद ने कहा कि हमें उम्मीद है अगली बैठक बहुत जल्द होगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत जोड़ो न्याय के उत्तर प्रदेश पहुंचने से पहले गठबंधन हो जाएगा। खुर्शीद ने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राहुल गांधी या खड़गे, अखिलेश यादव से बात करेंगे।