Lok Sabha Election 2019: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार (27 अप्रैल) को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका चुनावी गणित कच्चा है। स्मृति ने गौरीगंज में एक जनसभा के दौरान कहा, ‘जो कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में से 20 सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसकी एक नेता यूपी में घूम-घूम कर कहती हैं कि सरकार बनाएंगे। जिनका गणित चुनाव से पहले ही इतना कच्चा है, चुनाव के बाद क्या हाल होगा।’
स्मृति ने कहा कि नामदार लोगों की यह सियासत रही है कि फूट डालो और राज करो। भाई-भाई को लड़ाओ, धर्म-जाति के नाम पर समाज को विभाजित करो, गरीब को गरीब बना कर रखो ताकि गरीब मदद के लिए हाथ जोड़े।
National Hindi News, 27 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
सशक्तिकरण की बात केवल भाषण मेंः राहुल गांधी पर हमला करते हुए स्मृति ने आरोप लगाया, ‘वो महिला सशक्तिकरण की बात तो करते हैं लेकिन केवल भाषण में। देश की बात तो दूर, अमेठी की महिलाओं के लिए एक शौचालय बनवाया हो तो बताएं। शौचालय बनवाने का काम, गरीब माता-पिता के बेटे मोदी जी ने किया। देश की बात छोड़ो अमेठी में दो लाख शौचालय मोदी जी ने बनवाए हैं।’
अमेठी लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
हारने के बाद भी नहीं छोड़ा अमेठीः स्मृति ने कहा कि 2014 में चुनाव हारने के बाद भी ‘मैंने अमेठी नहीं छोड़ा। अनेक सुविधाएं अमेठी में लेकर आईं। एक भी विधानसभा ऐसी नहीं है जिसमें मैं भाजपा के किए गए कामों को न गिना सकूं। तिलोई में 200 बेड का हॉस्पिटल खुला है। जगदीशपुर में कॉमन सेंटर, गौरीगंज में पहली खाद की रेक सेंटर नरेंद्र मोदी ने दी है। 55 सालों तक अमेठी पर राज करने वाले नामदार आपका वोट लेकर केवल सत्ता सुख भोगे हैं लेकिन यहां के लिए कुछ नहीं सोचा।’