कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में प्रियंका ने योगी आदित्यनाथ से छोटे-मध्यम व्यापारियों, किसानों, संविदा कर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मी, रोजगार सेवक आदि लोगों को राहत देने की बात कही है। प्रियंका ने पत्र की शुरुआत में योगी के पिता को याद किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने यूपी के सीएम को कर्मचारियों के लिए राहत भरे कदम उठाने के 11 सुझाव दिये।

प्रियंका ने लिखा “आपके पिताजी के निधन के बाद मैं पहली बार आपको पत्र भेज रही हूं। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति से और इस कठिन दौर में आपको हौसला दे।” कांग्रेस महासचिव ने आगे लिखा “कोरोना महामारी से पूरा जनजीवन प्रभावित है। हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर वर्ग विकट स्थिति में पहुंच गए हैं। आर्थिक संकट में मध्यम वर्ग के ऊपर अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है। इन वर्गों की मदद करना अनिवार्य हो गया है। ‘इस संदर्भ में मैं कुछ सुझाव भेज रही हूं। आशा है आपकी सरकार इन पर ध्यान देगी और जल्द ही निर्णय लेगी।’

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….

प्रियंका ने योगी को सुजाव देते हुए लिखा कि घर के लोन पर लगने वाली ब्याज दर को शून्य किया जाए। ईएमआई जमा करने की बाध्यता को अगले 6 महीनों के लिए स्थगित किया जाना चाहिए। साथ ही सरकार किसानों के फसल खरीद की गारंटी सुनिश्चित करे। प्रियंका गांधी ने मांग की कि किसानों का बिजली बिल माफ होना चाहिए और शिक्षा मित्र, आशा बहनें, आंगनबाड़ी कर्मी, रोजगार सेवक व अन्य संविदा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि मिले।

प्रियंका ने लिखा ” लघु और कुटीर उद्योगों के लिए बुनियादी और जरूरी कदम उठाये जाएं। छोटे और मँझोले उद्योग यूपी की आर्थिक रीढ़ हैं। लाखों परिवारों की रोजी-रोटी इनसे जुड़ी हुई है। आज ये भयंकर दबाव में हैं। मांग और आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। इस उद्योगों के मालिक और मजदूर पूरी तरह से टूटने के कगार पर आ चुके हैं। मेरा निवेदन है कि इनके बैंक लोन माफ किए जाये।”

इसके अलावा प्रियंका ने सीएम से बुनकरों को राहत पहुँचने की बात भी कही है और उनका बिजली बिल माफ करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने हर बुनकर परिवार को 12000 रुपये हर्जाना देने को कहा है। वहीं चिकन उद्योग में लगे हर परिवार को कम से कम 12000 रुपये प्रति महीने देने का सुझाव दिया है।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।