उन्नाव। विधान परिषद चुनाव के लिए लखनऊ-उन्नाव सीट पर पांच में से तीन प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो जाने के बाद मैदान में अब सपा के सुनील सिंह और भाजपा के रामचंद्र प्रधान के बीच सीधा मुकाबला होगा। इस सीट पर कुल 4019 मतदाता अपने वोट डालेंगे। लखनऊ के कुल 1376 तथा उन्नाव के 2643 वोटर हैं। नाम वापसी के बाद दोनों दल अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।
प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य को अपने पाले में लाने के लिए सत्ताधारी दल ने जहां सांसद एवं विधायकों के अलावा संगठन और आरएसएस की टोलियों को गांव-गांव पहुंचने को कहा है, वहीं समाजवादी पार्टी विधान परिषद में अपने मजबूत साथी की उपस्थिति बरकरार रखने के लिए इस सीट को हर हाल में बचाए रखना चाहती है। लखनऊ के कुल 1375 मतदाताओं में से नगर पंचायत सदस्य 107, सभासद 110, कुल प्रधान 494, कुल क्षेत्र पंचायत सदस्य 628, कुल जिला पंचायत सदस्य 25,कुल विधायक 9, कुल सांसद 2 हैं।
जबकि उन्नाव के मतदाताओं की संख्या 2683 में से नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष 18, कुल सभासद 281, कुल प्रधान 1043, कुल क्षेत्र पंचायत सदस्य 1282, कुल जिला पंचायत सदस्य 51, विधायक 6 और एक सांसद शामिल हैं।
पिछले चुनाव में सत्ता में रहते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मित्र सुनील सिंह को विधान परिषद पहुंचाने के लिए तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह चंदेल को किसी तरह से अपने पाले में करके निर्विरोध एमएलसी बनवाने का काम किया था, लेकिन मौजूदा समय में परिस्थितियां उससे उलट हैं।