बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठने के बाद अब लालू यादव के लिए भी भारत रत्न देने की मांग उठी है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने पिता को भारत रत्न देने की मांग की। इससे एक बात समझी जा सकती है कि परिवार से बेदखली के बाद भी तेज प्रताप का प्यार अपने पिता के प्रति कम नहीं हुआ है।
जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने नीतीश के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए भी भारत रत्न की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि कहा जाता है नीतीश और लालू दोनों भाई की तरह रहे हैं। इसलिए दोनों भाइयों को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए। इससे पहले जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने नीतीश के लिए भारत रत्न की मांग की, जिसका केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी समेत अन्य नेताओं ने भी समर्थन किया है।
जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने शनिवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान अपने पिता लालू के लिए भारत रत्न की मांग की। उन्होंने कहा कि नीतीश को भारत रत्न मिलने की मांग है, तो उनके साथ लालू को भी यह सम्मान मिलना चाहिए। बता दें, आरजेडी के नेताओं की ओर से भी समय-समय पर लालू को भारत रत्न देने की मांग उठाई जाती रही है।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग तेज हो गई है। यह सिलसिला जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता केसी त्यागी के एक पत्र से शुरू हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर की तरह नीतीश भी इस सम्मान के हकदार हैं।
यह भी पढ़ें- ‘पीएम मोदी सब को चौंकाएंगे…’, केसी त्यागी के बाद इस केंद्रीय मंत्री ने भी की नीतीश को भारत रत्न देने की मांग
केसी त्यागी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के बाद एनडीए के भीतर ही सुर बदलते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस पर सधी हुई लेकिन दो टूक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत रत्न जैसा सर्वोच्च सम्मान किसी के मांगने या चाहने से नहीं, बल्कि एक निर्धारित संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मिलता है।
हालांकि, नीतीश की पार्टी ने इससे किनारा कर लिया। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को दिए बयान में केसी त्यागी की मांग को पार्टी की विचारधारा से अलग बताया। उन्होंने यह तक कह दिया कि केसी त्यागी जेडीयू में हैं या नहीं, पार्टी के नेताओं को यह भी पता नहीं है। इस बीच, दूसरे दलों के नेता केसी त्यागी की मांग के समर्थन में आ गए हैं। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नीतीश को भारत रत्न देने की मांग उठा दी।
यह भी पढ़ें- ‘विरासत को तहस-नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती’, परिवार से तकरार के बीच रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान
