आरजेडी प्रमुख लालू यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बिहार में विपक्षी दलों की महाबैठक में उन्होंने राहुल गांधी से अचानक कहा कि शादी करिए, बात मानिए। पक्का करना पड़ेगा। मम्मी आपकी बोलती थीं कि हमारी बात नहीं मानता है शादी करवाइए आप लोग।
लालू यादव ने राहुल गांधी को उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी पर भी टोका। उन्होंने कहा कि दाढ़ी मत बढ़ाइए और शादी करिए। अभी भी देर नहीं हुई है। आपको जल्दी शादी कर लेनी चाहिए। हम सब आपकी शादी में बाराती चलेंगे। उन्होंने इस बीच सोनिया गांधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आपकी मम्मी हमेशा कहती थीं कि हमारी बात नहीं मानता है, आप ही लोग इसकी शादी करवाइए। इसलिए अब आप हमारी बात मानिए और शादी कर लीजिए।
जवाब में हंसने लगे राहुल गांधी
लालू यादव की बात सुनकर वहां मौदूद सभी लोग हंसने लगे। राहुल गांधी भी लालू यादव की बात सुनकर जोर से हंसने लगे। वे लालू यादव को जवाब देते हुए कहते हैं कि आपने कहा है तो ऐसा ही होगा। वे हां में हां मिलाते हुए लालू यादव की बातों पर सहमति जता रहे हैं और हंस रहे हैं।
पॉलिटिकल मायने निकाले जा रहे हैं
हालांकि लालू यादव की बातों के पॉलिटिकल मायने भी निकाले जा रहे हैं। जिस तरह इस बैठक में राहुल गांधी की पीठ थपथपाई गई और उनसे कहा गया है कि आप दूल्हा बन जाइए और हम सब पीछे-पीछे बाराती बन जाएंगे। इस पर राजनीतिक गलियारे में जोरों पर चर्चा हो रही है।
पूरी तरह फिट हो गया हूं
इस दौरान लालू यादव ने यह भी कहा कि वे पूरी तरह फिट हो गए हैं और सबको फिट कर देंगे। उनका निशाना बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ था। इस दौरान वे अपने मजाकिया अंदाज में नजर आए। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी हंसी-ठिठोली की। इस प्रेस वार्ता के बाद सोशल मीडिया पर लालू यादव का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि वे लालू यादव के इस अंदाज को मिस कर रहे थे।
अब राहुल गांधी शादी करेंगे या नहीं करेंगे, किससे करेंगे, कब करेंगे ये तो बाद की बात है। फिलहाल इतना साफ हो गया है कि लालू यादव उन्हें दूल्हा जरूर बनाना चाहते हैं। वे बाराती बनकर शादी में शामिल भी होना चाहते हैं। जो भी हो, लालू यादव की ये बात सोनिया गांधी को जरूर पसंद आने वाली है।