Lalu Prasad Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले राज्य का सियासी पारा गर्म है। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच राजद चीफ और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सूबे की सियासत को और गर्म कर दिया।

राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट लिखा, ‘ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।’

इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं। पीएम मोदी की ‘मां की गाली’ को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट लिखा था कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे है, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है? शर्मनाक!

बता दें, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अपनी मां नहीं, देश की हर मां का अपमान बताया था। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला नेताओं ने भी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के खिलाफ बिहार में विरोध-प्रदर्शन किया था।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने इसके विरोध में 4 सितंबर यानी गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया था। वहीं, इसे लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का बयान आया था। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी की मां को गाली नहीं दी जानी चाहिए। यह हमारी संस्कृति नहीं है।

यह भी पढ़ें- केरल कांग्रेस ने बीड़ी से की बिहार की तुलना, फिर डिलीट किया ट्वीट

तेजस्वी ने कहा कि हम इसके पक्ष में नहीं हैं, लेकिन पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को लेकर जो बोला, नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा में मेरी मां और बहनों को गाली दी हैं। बीजेपी प्रवक्ता बार-बार लाइव कैमरे पर महिलाओं का अपमान करते हैं।

बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान जल्द हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में इसकी तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने SIR के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन पूरा कर लिया है और अब चुनावी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि बिहार में इस बार दो या तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा। माना जा रहा है कि मतदान नवंबर महीने में होगा और 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- GST 2.0 का बिहार चुनाव पर क्या असर पड़ेगा, साबित होगा मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक?