राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शिव बारात के समय करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीन बच्चों की हालत बेहद गंभीर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स और एंबुलेंस की गाड़ियां मौजूद है। वहीं आस-पास के लोग दहशत में है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि घटना कैसे हुई।
हाईटेंशन लाइन से टच हुआ धार्मिक झंडा
घटना सगतपुरा स्थित काली बस्ती का है। यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे। तभी कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरान बच्चों को एमबीबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) लेकर गए। वहां बच्चों को भर्ती किया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
दरअसल, शिव बारात के दौरान धार्मकि झंडा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जहां से बारात गुजर रही थी वहां पानी भी फैला था। तार से टकरान के बाद तेजी से करंट फैल गया। जिससे बच्चे झुलस गए।
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने जताया दुख
इस घटना पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने दुख जाहिर किया है। वे बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद देने की बात कही है। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की। उन्होंने यह भी कहा कि जरुरत हुई तो बच्चों को इलाज के लिए जयपुर ले जाया जाएगा।
परिजन अस्पताल पहुंचे और आयोजकों को पीटना शुरू कर दिया
हर साल की तरह इस बार भी मोहल्ले में शिव बारात निकाली जा रही थी। कई बच्चे अकेले ही बारात में शामिल होने पहुंचे थे। करंट लगने के बाद मौके पर लोग चिल्लाने लगे। वहीं जब परिजन को हादसे की खबर लगी तो वे अस्पताल पहुंचे और आयोजकों को पीटने लगे। बताया जा रहा है कि एक बच्चे की हालत नाजुक है। वह 70 प्रतिशत झुलस गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।