Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दिशा की बैठक के दौरान अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले और योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के बीच तीखी बहस हो गई। बहस इस कदर बढ़ गई कि दोनों नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद डीएम कपिल सिंह और एसपी श्रद्धा पांडे ने हस्तक्षेप कर स्थिति को कंट्रोल किया। इसके बाद बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया।
भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर गंभीर आरोप
बैठक के दौरान पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर गंभीर आरोप लगाए। वारसी ने कहा कि सांसद ने दिशा समिति में ऐसे लोगों को शामिल किया है, जो आम लोगों को टारगेट करते हैं। उनका अपमान करते हैं और झूठे मुकदमे दर्ज कराते हैं। ये लोग फैक्ट्री मालिकों से भी वसूली करते हैं।
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने भी लगाए पूर्व सांसद पर आरोप
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी हर बार चुनाव से पहले इस तरह विवाद खड़ा करते हैं। अफसरों को निशाना बनाते हैं। बैठक में मुझे ‘गुंडा’ कहा गया। मैं पिछले 50 साल से राजनीति कर रहा हूं। ये लोग जिले का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे। आप विकास दुबे के भाई को साथ लेकर घूम सकते हैं, जिसने संतोष शुक्ला की हत्या की थी। फिर दूसरों को गुंडा कहते हैं। आप खुद शासन से कहते हैं कि आपके पास फाइलें नहीं आतीं। तो फिर मंत्री बने ही क्यों हैं? अगर गुंडों की बात की जाएगी, तो मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।
यह भी पढ़ें- ‘NDA सरकार बनी तो घुसपैठियों को भगा देंगे’, योगी आदित्यनाथ बोले- गरीबों में बांटेंगे उनकी संपत्ति
ऐसे भिड़े सांसद और पूर्व सांसद
भाजपा सांसद भोले ने कहा कि तुम ब्राह्मण हो, ब्राह्मणवाद चलाओगे? पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने इस पर कहा कि जुबान संभाल कर बात करना। तुम मुझे मारोगे, तुम मुझे मारोगे, तुम मुझे मारोगे? तुम गुंडा कहोगे किसी को…। इस पर सांसद भोले ने कहा कि बैठक में मुझे ‘गुंडा’ कहा गया? इसका जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि लोगों को टारगेट करते हैं, झूठे मुकदमें….। सांसद भोले ने कहा कि दूसरों को गुंडा कहते हो..।
सपा बोली- ‘दो इंजन लड़ रहे’
वहीं, बैठक में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने कहा कि दो इंजन आपस में भिड़ रहे हैं। जो लोग दूसरों को गुंडों की सरकार कहते थे, वे खुद लड़ रहे हैं। ऐसे में ये विकास क्या कराएंगे?
यह भी पढ़ें- शामली में इमाम पर FIR, तेज लाउडस्पीकर बजाने से जुड़ा है मामला
