Kanjhawala Case in Hindi : देश की राजधानी नई दिल्ली के कांझावाला इलाके में हुए दर्दनाक हादसे से पूरा देश हैरान है। पुलिस ने इस मामले के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है। गुरुवार दोपहर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच जारी है। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि इस मामले में दो और लोग लिप्त हैं। हम उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं हमारी टीम जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूछताझ के दौरान यह पता चला कि हादसे के दौरान कार अमित चला रहा था।
उन्होंने बताया कि हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं। कुल 18 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। जिन दो नए आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की और गलत जानकारी दी क्योंकि वे आरोपियों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे। स्पेशल सीपी ने यह भी बताया कि अंजलि की दोस्त निधि का बयान दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों और निधि के बीच में कोई लिंक नहीं पाया गया है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि पांचों आरोपी पूछताछ के दौरान अलग-अलग बयान दे रहे हैं। इन आरोपियों में से कुछ गाड़ी के नीचे लड़की के फंसे होने की जानकारी होनी की बात कर रहे हैं जबकि कुछ ऐसी जानकारी न होने की बात कह रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि इसी वजह से दिल्ली पुलिस आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) करवाने का प्लान कर रही है।
आइए आपको बताते हैं कांझावाला केस से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स।
मृतक अंजलि (Anjali Singh) के मामा ने बुधवार को कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है कि अंजलि ने उस रात शराब पी हुई थी। उन्होंने कहा कि अंजलि की दोस्त निधि ऐसा बयान देकर उसके खिलाफ साजिश रह रही है। अंजलि की मां का भी दावा है कि उनकी बेटी शराब नहीं पीती थी।
निधि को नहीं जानती अंजलि की मां- मृतक अंजलि की मां (Anjali Singh Mother) ने दावा किया कि वो निधि को जानती ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि निधि को उन्होंने कभी नहीं देखा। अंजलि की मां ने घटना वाली रात निधि के वहां से भागने पर भी सवाल उठाए।
अंजलि के परिवार ने की सजा-ए-मौत की मांग : मृतक अंजलि के मामा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने निधि के खिलाफ भी IPC की धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।
पीड़ित परिवार से मिलीं आशा देवी- निर्भया की मां आशा देवी ने बुधवार को अंजलि सिंह के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बात मीडिया से बातचीत मं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। उन्होंने परिवार के लिए जल्द से जल्द नौकरी की व्यवस्था करने की भी मांग की।
FSL रिपोर्ट में मिली खून के धब्बे- बुधवार को आई FSL रिपोर्ट से पता चला है कि कार के अंदर कोई महिला नहीं थी। कार के फ्रंट लेफ्ट व्हिल पर खून के धब्बे मिले हैं। कहा जा रहा है कि अंजलि इसी पहिए पर फंसी थी। इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह के सेक्सुअल असॉल्ट की बात नहीं कही गई थी।