जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मंगलवार (22 मार्च) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। कन्हैया कुमार देशद्रोह के मामले में अभी जमानत पर हैं। कन्हैया कुमार के साथ जेएनयू छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के सदस्यों ने राहुल गांधी से यहां तुगलक लेन स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। कन्हैया ने एक घंटे चली बैठक के बाद मीडिया से बातचीत नहीं की। लेकिन एनएसयूआई अध्यक्ष रोजी एम जॉन ने बताया कि विश्वविद्यालय में हुए विवाद के दौरान समर्थन देने पर राहुल गांधी को धन्यवाद देने के लिए यह शिष्टाचार मुलाकात थी।
जॉन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कन्हैया की अगुवाई में जेएनयू के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। उन लोगों ने मुद्दा शुरू होने के समय से ही लगातार समर्थन करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।’’
जॉन ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने न सिर्फ जेएनयू के छात्रों का बल्कि एफटीआईआई और आईआईटी मद्रास के छात्रों का भी समर्थन किया जहां छात्र सरकार द्वारा संस्थानों पर हमला किए जाने के खिलाफ विरोध कर रहे थे। हम संस्थानों की स्वायत्तता की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।’’
राहुल ने अपने ट्वीट में सिर्फ यही कहा, ‘‘ जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और एआईएसएफ के छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिला।’’ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को लेकर कन्हैया की गिरफ्तारी के एक दिन बाद 13 फरवरी को कांग्रेस नेता जेएनयू परिसर गए थे।
Read Also:
शशि थरूर बोले- कन्हैया कुमार आज का भगत सिंह, कांग्रेस में भी हुआ विरोध
तय वक्त से एक घंटा बाद भी नहीं पहुंच सके कन्हैया तो केजरीवाल ने टाली मुलाकात