Bihar Politics: बिहार के सीतामढ़ी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। शाह SIR, घुसपैठिया, राहुल गांधी पर जमकर बरसे। वहीं, आरजेडी को लालू एंड कंपनी कहकर संबोधित किया। इतना ही नहीं SIR के मुद्दे को लेकर शाह ने जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया। साथ ही कहा कि पहली बार वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण आपके परनाना जवाहर लाल नेहरू ने ही किया था।
अमित शाह ने कहा कि मैं यहां आया, लेकिन उससे पहले पूरे अखबार भरे पड़े हैं कि SIR होना चाहिए या नहीं होना चाहिए। शाह ने कहा कि मैं तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, मंच पर सारे NDA के लोग हैं। लेकिन मैं यहां से जनता को पूछना चाहता हूं- घुसपैठियो को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए? चुनाव आयोग को SIR करना चाहिए या नहीं करना चाहिए?
शाह ने इस दौरान आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा कि मुझे बताएं लालू यादव किसे बचाना चाहते हो, आज तक चुनाव आयोग ने जो पहली सूची बाहर करी, आपकी पार्टी ने एक भी ऑब्जेक्शन नहीं लिया, कांग्रेस पार्टी ने एक भी ऑब्जेक्शन नहीं लिया। अमित शाह ने कहा कि आप उनको बचाना चाहते हो जो बांग्लादेश से आकर हमारे बिहार के युवाओं की नौकरी खा जाते हैं।
जानकी मंदिर के शिलान्यास से क्या बिहार विधानसभा चुनाव में BJP और NDA को फायदा होगा?
भाजपा के दिग्गज नेता ने सवालिया लहजे में पूछा- मुझ मिथिलांचल वाले बताओ कि मतदाता सूची से घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए। शाह ने कहा कि आप लोग लालू एंड कंपनी को स्पष्ट संदेश दीजिए कि अगर आप को घुसपैठिए के वोट चाहिए तो बिहार की जनता आपको स्वीकार नहीं करेगी।
अमित शाह ने कहा कि मैं आज राहुल जी भी कहना चाहता हूं कि आप यह वोट बैंक की राजनीति बंद करिए। मतदाता शुद्धिकरण कोई पहली बार नहीं हो रहा है। यह आपके परनाना जवाहर लाल नेहरू ने पहली बार शुरू किया था और अंत में यह 2003 में हुआ। तब भी कोई विरोध नहीं था। शाह ने कहा कि अब आप चुनाव-पे- चुनाव हारते जाते हो और बिहार चुनाव भी हार रहे हो, यही वजह है कि आप पहले से इस तरह की बातें करने लगे हैं। वहीं, राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने निशाना साधा है। पढ़ें…पूरी खबर।