कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने लिए 8400 करोड़ रुपए का जहाज खरीदा मगर इन पैसों से जवानों के लिए कितना कुछ खरीदा जा सकता था। कांग्रेस नेता ने गुरुवार (8 अक्टूबर, 2020) को ट्वीट कर कहा, ‘पीएम ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ खरीदा जा सकता था। गरम कपड़े: 3000000, जैकेट, दस्ताने: 6000000, जूते: 6720000, ऑक्सीजन सिलेंडर: 1680000। PM को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं।’

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ जनसत्ता डॉट कॉम की एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। खबर में सीएजी की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि सियाचिन, लद्दाख में भारतीय सैनिकों के लिए गर्म कपड़े और अन्य उपकरण खरीदने में देरी हुई।

CAG रिपोर्ट में बताया गया था कि वित्त वर्ष 2015-16 और 2017-18 में हुए ऑडिट में पता चला कि ऊंचाई वाले और ठंडे स्थानों पर सैनिकों की तैनाती के लिए जरूरी कपड़ों और उपकरणों की खरीद में चार साल तक की देरी हुई। क्लिक कर पढ़ें इस मामले से जुड़ी पूरी खबर सियाचिन, लद्दाख में भारतीय सैनिकों को लिए गर्म कपड़े, उपकरण खरीद में देरी, सीएजी की रिपोर्ट पर PAC ने लोकसभा स्पीकर से लद्दाख जाने की मांगी अनुमति

बता दें कि राहुल गांधी चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावार हैं। इससे पहले उन्होंने पीएम पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में यूपीए सरकार होती तो पड़ोसी देश की हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होती।

कांग्रेस नेता ने तब दावा किया कि चीन के हमारे देश में घुसकर हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत इसलिए हुई क्योंकि मोदी ने देश को कमजोर बना दिया है। पूर्वी लद्दाख में करीब पांच महीने से जारी गतिरोध को लेकर केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस यूपीए सरकार के शासनकाल में चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती।