यूपी में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को अखिलेश यादव धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश यादव पूरी तरह से राम भक्ति में रंगे हुए नजर आएं। अखिलेश यादव ने अयोध्या में रोड शो भी किया और जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त की जाएगी। साथ ही अखिलेश यादव ने पानी से टैक्स माफी का भी ऐलान किया।

गदा थामे नजर आएं अखिलेश: अयोध्या दौरे को लेकर अखिलेश यादव ने 4 ट्वीट किए। इसमें एक ट्वीट में उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि , “आज अयोध्या से हुआ शंखनाद, होगा ‘सर्वकल्याण’ हेतु बदलाव।” अखिलेश यादव ने जिस फोटो को शेयर किया उसमें अखिलेश यादव के साथ एक संत नजर आ रहे हैं, जो शंख बजा रहे हैं। साथ ही अखिलेश यादव खुद एक बड़ा सा गदा थामे नजर आ रहे हैं। अखिलेश के साथ अयोध्या से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पवन पांडे भी हैं। अखिलेश यादव को अयोध्या के संतो ने हनुमान जी की मूर्ति भी भेंट की। अखिलेश यादव इस दौरान राम नाम का भगवा चोला ओढ़े नजर आएं।

सरयू तट को लेकर भी अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ये हमारा सौभाग्य था कि हमें सरयू के तट पर अद्वितीय ‘भजन स्थल’ बनाने का और आज उसके विहंगम आकाशीय दर्शन करने का परम सौभाग्य मिला।”

जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाएंगे: समर्थकों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर अयोध्या का विकास किया जाएगा और विकास के लिए ली जा रही जमीनों का सर्किल रेट 6 गुना सरकार करेगी, जिससे व्यापारियों को नुकसान ना हो। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि राम के नाम पर भी लूट हो रही है और इन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी अपना फैसला बता दिया।

अयोध्या से सपा ने तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने अपने वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता पर भरोसा जताया है। सपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी उतारकर बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, क्योंकि अयोध्या ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है। वहीं अखिलेश यादव ने जमीनों के सर्कल रेट को 6 गुना बढ़ाने की बात कहकर व्यापारियों को भी लुभाने का प्रयास किया है। बता दें कि विकास को लेकर अयोध्या के व्यापारियों की जमीनें भी सरकार ले रही है जिससे व्यापारियों में रोष है।