हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं विधानसभा चुनाव के पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बड़ा बयान दे दिया है। पंचायत आज तक के कार्यक्रम में कंगना रनौत पहुंची थीं और इस दौरान उनसे सवाल पूछ लिया गया कि क्या वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहेगी और पार्टी उन्हें 2024 का टिकट देती है, तो वे जरूर लोकसभा चुनाव मंडी लोकसभा सीट से लड़ना चाहेंगी।
वहीं कंगना रनौत के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन को लेकर चर्चा होने लगी। वहीं कुछ देर बाद इसी कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे थे। इस दौरान एंकर ने उनसे भी सवाल पूछा कि कंगना ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इसके जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा में कंगना रनौत जी का स्वागत है और टिकट पर स्पष्ट फैसला पार्टी लेगी।
कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मेरे ख्याल से पूरे देश को जगाने के लिए एक ही इंसान काफी होता है। हमारे देश को काफी समय से एक ऐसे मजबूत इंसान की जरूरत थी, जो देश का नेतृत्व कर सके, जिस तरह से मोदी जी कर रहे हैं।”
बता दें कि कंगना रनौत ने इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कामों की जमकर तारीफ की। कंगना रनौत ने यहां तक कह दिया कि उनके पिता रोज सुबह को जय मोदी और शाम को जय योगी बोलते हैं। कंगना रनौत ने कहा कि 2014 से पहले उनका परिवार कांग्रेसी था, लेकिन 2014 के बाद वे राजनीतिक रूप से कन्वर्ट हो गए।
वहीं हिमाचल प्रदेश में बागियों को लेकर बीजेपी में चिंता है। इस सवाल को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि जो भी होगा सबको मना लिया जाएगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के टिकट कटने पर जेपी नड्डा ने कहा कि किसको पार्टी का टिकट दिया जाना है, यह पार्टी का फैसला होता है। जेपी नड्डा ने कहा कि धूमल जी ने प्रधानमंत्री जी को पहले ही पत्र के माध्यम से बता दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
वहीं प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों द्वारा विरोध करने पर जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ समर्थक इमोशनल होते हैं और कुछ एक्स्ट्रा इमोशनल होते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में सबको मनाने की रीति नीति होती है और प्रेम कुमार धूमल जी का पार्टी में कोई विरोध नहीं है, वह पार्टी के एक मजबूत नेता है।