Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेसी उनके गांव में आएं तो चप्पल तैयार रखना। यादव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के शराबबंदी पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया यह बात कह रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की नीयत हमेशा से ही जनता को गुमराह करने और भ्रम फैलाने की रही है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के हालिया बयान का जवाब देते हुए कहा कि पटवारी का यह कहना कि लाड़ली बहना योजना की राशि से महिलाएं शराब पी रही हैं, पूरी तरह निराधार और महिलाओं का अपमान करने वाला है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि बहनों को लेकर इस तरह की गलत बयानबाजी और झूठ फैलाने पर कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले अगर गांव में आएं और आपसे सवाल करें तो बहनों चप्पल तैयार रखना। उन्हें ये बताना कि योजना से मिलने वाले पैसों से परिवार और बच्चों की भलाई में इस्तेमाल हो रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ समाज को बांटना, झूठ फैलाना और सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जाना है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को न जनता की तकलीफों की परवाह है और न ही प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना।
सीएम ने कांग्रेस शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब आम जनता अंधेरे में जीने को मजबूर थी। रात के समय बिजली तक नहीं मिलती थी और लोग परेशान रहते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न केवल बिजली की व्यवस्था को बेहतर बनाया, बल्कि जनता की हर जरूरत को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाईं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेसियों की नीयत बेईमान है, वे सिर्फ वोट की भूख में लोगों को गुमराह करना जानते हैं। जनता इनकी हकीकत भली-भांति जान चुकी है औ अब इनके झूठे वादों और बयानों से गुमराह होने वाली नहीं है।
गांधी परिवार पर जमकर बोला
मुख्यमंत्री ने गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा कि तीन तलाक का फैसला कोर्ट ने सुनाया, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने फैसला पलट दिया। और मुस्लिम देशों ने तक कानून बदल दिया। तुम्हारे खानदान वालों ने इतने पाप किए हैं कि यदि किसी साबुन फैक्ट्री में घुस जाओगे तो भी पाप धुलने वाला नहीं।
यह भी पढ़ें- आज शाम पांच बजे पीएम नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन
राम मंदिर का किया जिक्र
मोहन यादव ने आगे कहा कि राम मंदिर को लेकर भी यदि राम का नारा जोर से लगा दो तो कांग्रेस राज में दंगा हो जाता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले का नरेंद्र मोदी ने अमल किया और आज रामलाल मुस्कुरा रहे हैं। अब पीछे पीछे बोल रहे हैं। हम भी तो राम वाले हैं। अरे बाबू सा तुम राम वाले नहीं तुम राम-नाम सत्य वाले हो।
सीएम ने मंच से सुनाया सिंधिया का संदेश
मुख्यमंत्री के इस दौर को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया की गैर मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए ताली बजवाई। उन्होंने कहा कि उनका आना भले ही कैंसिल हुआ हो, किसी कारण से अटके हों, लेकिन उन्होंने कहा है कि मेरी तरफ से भी सभी को शुभकामनाएं देना और बाबूजी को नमन करना।
यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को जारी किया नोटिस