PM Modi Himachal Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दशहरा के त्योहार पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे थे, जहां बिलासपुर स्थित लुहणू मैदान में पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रणसिंघा फूंक कर चुनावी शंखनाद किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि विजयदशमी पर रणसिंघा फूंकने का अवसर मिला अब तो विजय तय है।

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पारंपरिक पोशाक में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल हुए। उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री को पीले रंग का कुर्ता और नीले नेहरू जैकेट पहने देखा गया। सप्ताह भर चलने वाले विश्व प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव के इतिहास के लगभग 400 वर्षों में पीएम मोदी कुल्लू घाटी के प्रमुख देवता भगवान रघुनाथ को श्रद्धांजलि देने वाले पहले प्रधानमंत्री बने। सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए, उन्होंने खुले में समारोह में भाग लिया और लगभग डेढ़ घंटे तक तुरही और ढोल की थाप के बीच एक मंच से जुलूस को देखा।

पारंपरिक परिधान में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ पारंपरिक परिधानों में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने धार्मिक उत्साह के साथ रथ यात्रा देखी। इन सबके बीच प्रधानमंत्री की हिमाचली टोपी और कुल्लू की प्रिंटेड पारंपरिक शॉल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही।

इस अवसर के लिए, पीएम मोदी ने पीले रंग के कुर्ते के ऊपर नीले रंग की नेहरू जैकेट पहनी थी। ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री के इस पारंपरिक लुक के क्या मायने थे? सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि क्या पीएम मोदी ने इसके जरिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर निशाना साधने की कोशिश की है?

हिमाचल विधानसभा चुनाव की तैयारी: दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन जगहों पर जाते हैं, अक्सर वहां की स्थानीय भाषा और पारंपरिक परिधान के जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश करते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इसका फायदा उन्हें चुनावों में भी मिलता है। चूंकि, हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पीएम मोदी समेत भाजपा के तमाम नेता पार्टी की जीत के लिए तैयारियों में जुटे हैं। राज्य में फिलहाल बीजेपी की अगुवाई में जयराम ठाकुर की सरकार है। 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 47, कांग्रेस 20 और सीपीआईएम का 1 विधायक है।