Haryana Coronavirus Cases HIGHLIGHTS: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि सरकार, निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में उद्योग और आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू करने के संबंध में फैसला लेने का अधिकार राज्यों को दे। खट्टर ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान यह अनुरोध किया।
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 730 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है। विभिन्न जिलों की बात करें तो गुड़गांव में 145, सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 102, झज्जर में 83, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा और फतेहाबाद में 7-7, भिवानी और रोहतक में 6, महेंद्रगढ़ में 5, हिसार और चरखी दादरी में 4-4, कैथल और रेवाड़ी में 3-3, कुरुक्षेत्र में 2 पॉजिटिव मिले।
किन 15 शहरों के लिए चालू हुई रेल सेवा? देखें रूट लिस्ट और जानें सफर से जुड़े नियम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने हरियाणा के मानेसर संयंत्र में परिचालन फिर से शुरू किया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण इस संयंत्र में लगभग 40 दिनों से काम बंद था। कंपनी के मानेसर और गुरुग्राम संयंत्रों में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था।
हरियाणा के करनाल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इसके साथ ही करनाल में कोरोना के कुल 15 केस हो गए हैं और इनमें से 9 एक्टिव केस हैं।