हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 910 हो गई है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 14 लोगों की जान गई है। वहीं 562 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इससे पहले हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के 20 लाख करोड़ के पैकेज पर दिए गए बयानों का मजाक उड़ाया है। दरअसल, राहुल ने कहा था कि सरकार को साहूकार तरह पेश न आए, लोगों को डायरेक्ट कैश दे। इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जवाबी हमला बोला है। विज ने कहा कि कांग्रेस की इसी सोच ने देश को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद 70 में से 50 साल तक राज किया। फिर इन मजदूरों की हालत ऐसी क्यों है? क्यों इनकी हालत नहीं सुधरी?
गौरतलब है कि हरियाणा के हजारों लोग दिल्ली में काम करते हैं। कुछ दिनों पहले ही हरियाणा सरकार ने दिल्ली की वजह से अपनी सीमाई जिले- सोनीपत, बहादुरगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद के बॉर्डर सील कर दिए थे। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही आने-जाने की इजाजत थी। हालांकि, मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद आखिरकार बॉर्डर खोल दिए गए हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में हिस्सा लेकर लौटे तब्लीगी जमात के प्रचारकों पर हरियाणा सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टूरिस्ट वीजा पर आकर देश में धार्मिक प्रचार में जुटे 107 जमातियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इन सभी के पासपोर्ट पहले ही जब्त हो चुके हैं। बताया गया है कि पहले इन पर भारत में ही कार्रवाई होगी। इसके बाद इन्हें अपने देश वापस भेजा जाएगा। इन्होंने भारत में घूमने वाला टूरिस्ट वीजा लिया, लेकिन धर्म के प्रचार में जुट गए।
कोरोना से बिहार में क्या हैं हाल, क्लिक कर जानें
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ हरियाणा में भी नए केसों की संख्या रोज के हिसाब से बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 887 हो गई है।
देश में कोरोना के मामले 80 हजार के पार, पूरी खबर के लिए क्लिक करें
प्रदेश के जींद में 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दी। गांव घसो की रहने वाली बुजुर्ग छन्नो देवी, उसका 11 वर्षीय पोता गौरव व तीन सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमण से मुक्त पीजीआई रोहतक से घर लौट आए। 5 कोरोना पॉजिटिव 10 दिन से पीजीआई रोहतक में दाखिल थे। 5 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5 रह गई है।
फतेहाबाद में टोहाना के हरपाल चौक में रहने वाली एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला आगरा से फतेहाबाद पहुंची थी। हालांकि, महिला के साथ आई उसकी देवरानी में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।कोरोना पॉजिटिव महिला को अग्रोहा मेडिकल कालेज भेज दिया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियातन पूरे परिवार के सैंपल जांच के लिए ले लिए हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव महिला का परिवार 27 लोगों के संपर्क में आया था। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
हिसार की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में 22180 परिवारों को डिस्ट्रेस राशन टोकन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिन्हें सरकार की ओर से मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा। इसके तहत आज से जिला के विभिन्न खंडों में जरूरतमंद परिवारों को डिस्ट्रेस राशन टोकन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टोकन प्राप्त परिवार निर्धारित डिपो से मुफ्त राशन प्राप्त कर सकते हैं।
हिसार के दड़ौली गांव में मिले एक पॉजिटिव युवक की कोरोना संक्रमण की सातवीं रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इससे पहले युवक की शुरुआत में तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चौथी और पांचवी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मगर छठी और अब सातवीं रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। ऐसे में डॉक्टर और पीडि़त के अलावा बहुत से लोग हैरान है।
107 जमातियों को जेल भेजा गयाः अनिल विजप्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि 107 विदेशी जमातियों को कानून के उल्लंघन के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। विज ने कहा कि इन विदेशी जमातियों के खिलाफ टूरिस्ट वीजा पर धर्म का प्रचार करने का आरोप था। जबकि ठीक हो चुके बाकी जमातियों को वापस भेजा जा रहा है।
रोहतक में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4 केस मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। चारों मरीजों के किसी भी तरह के ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मामला सामने आने के बाद इनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। ये लोग जिन वार्ड में तैनात थे वहां के अन्य स्टाफ को क्वारेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है।इसके साथ ही रोहतक जिला में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है। हालांकि तीन लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
हिसार जिले में रविवार को एक और व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हांसी के बडाला गांव का रहने वाला यह व्यक्ति दिल्ली से लौटा है। इससे पहले शुक्रवार को बडाला निवासी अधेड़ सहित खरबला के तीन अन्य संदिग्धों को अग्रोहा मेडिकल के कोरोना अस्पताल रेफर किया गया था। शनिवार को बडाला निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके संपर्क में रहे इसकी पत्नी, मां व बेटी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं इसके संपर्क में रहे लोगों का पता लगाया जा रहा है। अब हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के चार पॉजिटिव मामले हो गए हैं।
प्रदेश की औद्योगिक नगरी पानीपत में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार 15 मई को दोनों व्यक्ति मुम्बई से पानीपत पहुंचे थे। इनमें एक की उम्र 28 साल और दूसरे की 22 साल है। ये यहां हाली कॉलोनी व छोटूराम कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन दो मामलों के बाद अब पानीपत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अपने गृह राज्य जाने के लिए लगभग नौ लाख मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह रजिस्ट्रेशन उस समय कराया गया था, जब कोरोना के कारण पूरा कामकाज ठप हो चुका था और निकट भविष्ट में इसके खुलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही थी। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाज दोबारा शुरू होने पर अधिकतर मजदूरों ने घर वापस जाने की योजना बदल रहे हैं।
यूपी सरकार ने हरियाणा से भेजे गए करीब 15 हजार प्रवासी श्रमिकों को अपने राज्य में लेने से इंकार कर दिया है। हरियाणा सरकार ने रविवार को 500 बसों में इन प्रवासी मजदूरों को सहारनपुर रवाना किया था। वहां, यूपी सरकार ने इन प्रवासी श्रमिकों यह कहते हुए हरियाणा वापस भेज दिया कि इन्हें रखने की वहां फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अब यह सभी प्रवासी मजदूर वापस हरियाणा में लाए गए हैं। हरियाणा सरकार में गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी पुष्टि की है।
दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद दिल्ली से हरियाणा में ई-पास लेकर आने वालों के लिए कोरोना का टेस्ट अनिवार्य होगा। दिल्ली सरकार यह सत्यापित करेगी कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि वे हाईकोर्ट का सम्मान करते हैं। अब हरियाणा में उसी कर्मचारी को प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होगी।
रविवार को फिर से एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। अब इंद्री क्षेत्र के चौगावां में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता है। पथरी का इलाज कराने के लिए मौलाना गया था, 15 मई को गांव लौटा तो कोरोना की जांच कराई गई। संक्रमित मिलने पर पूरे क्षेत्र को सील किया गया।
हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट की सख्ती के बाद राज्य की दिल्ली से सटी सीमाओं को तो खोलने का ऐलान कर दिया, लेकिन हरियाणा में आने वाले लोगों को पास के साथ अपने कोरोना निगेटिव होने के सबूत के तौर पर टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी। यह शर्त दिल्ली सरकार के विभागों में काम करने वाले हरियाणा निवासी कर्मचारियों पर लागू होगी।
कोरोना की वजह से फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पानीपत जिले में 3, अम्बाला में 2, सोनीपत, करनाल और रोहतक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। मरने वाले सभी मरीजों में कोई न कोई बीमारी थी, उसके बाद कोरोना हुआ और उनकी मौत हो गई।
हरियाणा के कलायत के एक गांव में कुछ लोग कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के इलाज का दावा कर रहे थे। रविवार को जब पुलिस छापा मारने पहुंची, तो ये ढ़ोंगी वहां से भाग निकले। बताया गया है कि ये ढोंगी लोगों को झाड़-फूंक के सहारे ठीक करने की बात कर रहे थे और लोगों में अंधविश्वास फैला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही छापेमारी की।
हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर यह है कि राज्य में एक ही दिन में 50 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं। अब हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 360 ही रह गई है, जबकि 514 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 13 लोगों की मौत हुई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर पिछले एक हफ्ते से 50 फीसदी से ऊपर बनी है।
पुलिस ने लोगों से कोरोनावायरस के दौरान चोरी और छीना-झपटी से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग न करने के लिए कहा है। राज्य में अभी सरकारी बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। इस पर पुलिस ने कहा है कि संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादातर लोग मास्क पहेनेंगे। मास्क पहनने से अपराधी व्यक्ति को पहचानना भी मुश्किल होगा। इसलिए जो व्यक्ति टैक्सी अथवा कैब सेवाओं का उपयोग करते हैं, वह अपनी यात्रा का विवरण अपने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार, दोस्तों या अभिभावकों के साथ साझा करें। सरकारी परिवहन प्रणाली का उपयोग करने की कोशिश करें। भीड़ वाले परिवहन के साधनों से बचें।
गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि सभी जिला प्रशासन यह तय करे कि सड़कों पर अब प्रवासी मजदूर न दिखाई दें। विज ने कहा कि जो भी सड़कों पर दिखे, उसे शेल्टर होम ले जाया जाए और उनके भोजन व दवाई का प्रबंध किया जाए। इसके साथ ही उन्हें उनके राज्यों में भेजने का प्रबंध भी किया जाए।
हरियाणा के दो जिले यमुनानगर और अंबाला कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इन दोनों जिलों में हाल के दिनों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। अभी अंबाला में कोरोना के 40 और युमनानगर में 8 केस हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का अंत करते हुए कहा कि पहली ट्रांच यानी घोषणाओं की श्रृंखला में 5,94,550 करोड़ रुपए की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद दूसरे दिन अर्थव्यवस्था को 3,10,000 करोड़ का प्रोत्साहन देने का ऐलान किया गया। इसके बाद तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1,50,000 करोड़ के प्रोत्साहन का ऐलान हुआ। इसके बाद घोषणाओं की चौथी और पांचवीं श्रृंखला में 48,100 करोड़ के प्रोत्साहन कार्यक्रमों पर जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत कुल 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान हो चुका है
फरीदाबाद में एक युवती ने शहर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इस दौरान अथॉरिटी से शादी की परमिशन नहीं ली गई। युवती ने अपनी मर्जी से शादी की थी, इसलिए जब शादीशुदा जोड़ा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में प्रोटेक्शन मांगने पहुंची तो कोर्ट ने बिना परमिशन शादी करने को लॉकडाउन का उल्लंघन माना और शादी करने वाले लड़के-लड़की और पंडित के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
कोरोना संक्रमण के चलते फरीदाबाद में 6, पानीपत में 3, अंबाला में 2, सोनीपत, करनाल और रोहतक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है।
कोरोनावायरस से बिगड़ते हालात के बीच हरियाणा की खट्टर सरकार ने केंद्र की ओर से जारी किए गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की तारीफ की। सीएम ने कहा कि इससे हरियाणा में एमसएसएमई को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा साल 2020-21 के बजट में पहले ही 4 S- शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वाबलंबन पर ध्यान दिया गया है। खट्टर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उद्योग बंद होने के चलते कई श्रमिकों के रोजगार बंद हुए हैं और ऐसे श्रमिकों का कौशल काम में आए इसके लिए अलग से एक योजना बनाई जा रही है। सभी को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, ताकि इनका नई व्यवस्था के अनुरूप आवश्यकतानुसार अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव ला सकें। अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाना हम सबकी प्राथमिकता है।
हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में बिना किसी उचित प्रशासनिक अनुमति के लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई है। हालांकि, ई-पास धारकों के लिए आवश्यक होने पर मास्क का का इस्तेमाल करते हुए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दैनिक कामों के लिए निकलने की छूट है। हालांकि, सरकार ने शाम काे 7 से लेकर सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी का ऐलान किया है।
केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज में पीएम मत्स्य संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि इससे राज्य के मछली पालकों को लगभग 500 करोड़ रुपए का फायदा होगा। सीएम ने कहा कि केंद्र ने छोटे किसानों को मिलकर ग्रुप बनाकर अपनी फसलों की बिक्री के लिए विशेष पैकेज दिया है। हरियाणा में अभी ऐसे 500 ग्रुप हैं, अब इन्हें बढ़ाकर 1500 किया जाएगा।
हरियाणा में पुलिस ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि चूंकि लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में काम-धंधे बंद हैं और आर्थिक संकट फैला है। ऐसे में आपराधिक वारदातों से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे सावधान रहें औऱ घर से बाहर सोने-चांदी के जेवर और महंगी घड़ियां पहनकर न निकलें।
हरियाणा में लगातार आ रहे कोरोना के केसों के मद्देनजर लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही बंद स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी अब 25 जून तक नहीं खुलेंगी। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्रों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। आने वाले दिनों में केसों के आधार पर ही सरकार शिक्षण संस्थान खोलने पर दोबारा विचार करेगी।
भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत हरियाणा लौटे सोनीपत के 16 लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। इन सबकी मेडिकल जांच कराई गई है। सोनीपत के डीसी डाॅ. अंशज सिंह ने कहा कि ने कहा कि सोनीपत लाए गए लोगों में लंदन तथा दुबई से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है।
हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर पिछले महीने ही दिल्ली से सटी सीमाओं को बंद करने का फैसला किया था। अब हाईकोर्ट की सख्ती के बाद खट्टर सरकार ने इन बॉर्डरों को खोलने का फैसला किया है। सरकार ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि वह लोगों के लिए ई-पास जारी करेगी। यानी अब आवश्यक सेवाओं के साथ दिल्ली से लगी सीमा से स्पेशल पास वाले लोगों को जाने की इजाजत होगी। गौरतलब है कि हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कहा गया था कि दो राज्यों के बीच सीमा बंद करना गलत है और इससे डॉक्टर, नर्सों, पुलिस और अन्य सेवा के लोगों को भी आवाजाही में परेशानी आ रही है।
हरियाणा से आटो रिक्शा में बिहार अपने घर जा रहे प्रवासी दंपति की लखनऊ—आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि उनका छह साल का बच्चा बाल बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि अशोक चौधरी (35) हरियाणा के झज्जर में आटो चलाकर आजीविका चलाता था। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ आटो से बिहार के दरभंगा स्थित अपने घर जा रहा था।
अपने गृह राज्य वापस जाने की मांग को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने वाले प्रवासी मजूदरों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को ''हल्का बल'' प्रयोग करना पड़ा। कुछ प्रवासी श्रमिक पड़ोसी राज्य पंजाब से पैदल और साइकिल के जरिए लंबी दूरी तय करके यहां के करेड़ा खुर्द गांव के पास पहुंचे।
हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 33 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर अब 887 हो गई है। इनमें से 14 मामले गुड़गांव में पुष्ट हुए हैं।
हरियाणा में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 887 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोने के चलते अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
हरियाणा के हिसार में एक महिला ने अपनी पति से कहा कि वह कोरोना वायरस की जांच करा ले। इस बात को लेकर शख्स ने अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस मे उस शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला का कहना है कि उसका पति हाल ही में बठिंडा से लौट था।
बता दें भारत में कोरोनावायरस के मामले शनिवार तक 85 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। देश में अब 52 हजार से भी ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 2753 लोगों की मौत हुई है। एक अच्छी खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से 30 फीसदी से ज्यादा यानी करीब 30 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 2277 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है।
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 862 हो गए हैं और अबतक इससे 13 लोगों की मौत बो चुकी है हालांकि ठीक होने वालों का अनुपात भी राज्य में प्रशंसनीय है। हरियाणा का रिकवरी रेट सुधरकर 57.42 प्रतिशत हो गया है। अकेले गुरुग्राम में 23 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।
चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली से एक सकारात्मक खबर आई है। यहां ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए कोरोना के 35 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सभी को डिस्चार्ज कर दिया। जिले में अब तक कुल 105 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें से 95 ठीक हो चुके हैं। अब सिर्फ 7 ही एक्टिव मरीज बचे हैं।
गुड़गांव में लॉकडाउन में फर्जी सूचना देकर मूवमेंट पास बनवाने के आरोप में एक व्यक्ति पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह पहला मामला है। झूठा पास लेने पर पुलिस की तरफ से दर्ज किया यह अपनी तरह का पहला मामला है। बताया गया है कि गलत सूचना देकर मूवमेंट पास लेकर एक टैक्सी मालिक प्रवासी नागरिकों को उनके गांव भेज रहा था। वह लोगों से ज्यादा पैसे भी ले रहा था।
कोरोना की वजह से हरियाणा के 6 जिलों में अब तक संक्रमितों की मौत हुई है। फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 5, पानीपत जिले में 3, अंबाला में 2 और सोनीपत, करनाल, रोहतक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। मरने वाले सभी केसों में कोई न कोई बीमारी थी, उसके बाद उन्हें कोरोना हुआ और उनकी मौत हो गई।
चंडीगढ़ में पिछले दो दिन से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, हालांकि, दो संदिग्ध केस मिले हैं। यहां के सबसे प्रभावित बापूधाम इलाके में एक 35 वर्षीय युवक को सांस में दिक्कत का सामना करना पड़ा है। हालांकि, स्थिति गंभीर न होने की वजह से उसे होम क्वारैंटाइन किया गया है। चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के 191 मामले सामने आए हैं, वहीं तीन लोगों की जान भी गई है।