हरियाणा सरकार लॉकडाउन का ठीक ढंग से पालन कराने के लिए मुस्तैदी दिखा रही है। राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि शराब के ठेकों को बंद रखा गया है। इसी के साथ पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट ने रेड भी की हैं। अवैध शराब बेचने वालों पर 1200 एफआईआर दर्ज की गईं। वहीं, 1 लाख 60 हजार बोतलें पकड़ी गईं। 12 शराब के होलसेलरों का स्टॉक कम मिला है। इसलिए उन्हें बैन करने की तैयारी है।

हरियाणा में कोरोना वायरस के चार नए मरीज मिलने के बाद वहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। राज्य सरकार के मुताबिक कुल मरीजों में 24 विदेशी नागरिक हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि कुल मरीजों में से आधे से ज्यादा ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। हरियाणा में अब तक कुल 133 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus in India Live Updates

जिलावार बात करें तो अंबाला (11), भिवानी (3), चरखी दादरी (1), फरीदाबाद (42), फतेहाबाद (1), गुरुग्राम (36), हिसार (2), जींद (2), करनाल (6), कैथल (2), नूंह (57), पलवल (34), पानीपत (5), पंचकूला (18), रोहतक (2), सिरसा (4), सोनीपत (7), यमुनानगर (3) और झज्जर (1) केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में 14 इटालियन मरीजों को भी रखा गया था। वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 19,984 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश  15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 3870 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 640 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?