Gujarat Elections: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हो गया है। दोनों दल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party, NCP ) ने चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से गुजरात की 4 विधानसभा सीटें मांगी हैं, जिनमें से तीन पर सहमति बन गई है। एनसीपी की गुजरात इकाई के प्रमुख जयंत बोस्की (Jayant Bosky) ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस (Congress) एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और 4 विधानसभा सीटों पर एनसीपी के उम्मीदवार उतारने के लिए कांग्रेस से बात हुई है।

बोस्की ने कहा कि एनसीपी यूपीए का ही हिस्सा है और उनकी पार्टी और कांग्रेस हमेशा साथ में चुनाव लड़ते रहे हैं। जिस तरह महाराष्ट्र में साथ चुनाव लड़े थे, अब उसी तरह गुजरात में भी दोनों पार्टियां साथ में मैदान में उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस से 4 सीटें मांगी हैं, जिनमें से 3 पर सहमति बन गई है और एक अन्य सीट के लिए बातचीत चल रही है।

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

उधर, कांग्रेस ने गुरुवार (10 नवंबर, 2022) को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। पार्टी अभी तक 89 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले पार्टी ने 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी और 79 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 99 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। वहीं, अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं।

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे। इस बार बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है, जिसके चलते इस बार का चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है।